कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ़ के बीच सॉफ्टवेयर कंपनी इंफ़ोसिस के एक कर्मचारी को उसकी फ़ेसबुक पोस्ट के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कर्मचारी का नाम मुजीब मुहम्मद है और वह इंफ़ोसिस के बेंगलुरू ऑफ़िस में काम करता था।
25 साल के मुजीब ने अपनी फ़ेसबुक वॉल पर लिखा था, ‘सब लोग साथ आएं और लोगों के बीच में जाकर खुलकर छींकें और वायरस फैलायें।’ इस पर मुजीब के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है। इंफ़ोसिस ने कहा है कि यह पोस्ट सामाजिक आचरण के ख़िलाफ़ है और कंपनी की इस तरह के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। कंपनी ने मुजीब को नौकरी से निकाल दिया है।
पिछले महीने इंफ़ोसिस ने एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में एक बिल्डिंग से अपना पूरा ऑफ़िस हटा लिया था। कर्नाटक में इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अन्य कई राज्यों में भी इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इसे देखते हुए ही देश भर में 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया है।
अपनी राय बतायें