पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीएम इब्राहिम ने कांग्रेस छोड़ दी है। इब्राहिम कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष का नेता न बनाए जाने से नाराज थे। इब्राहिम ने कहा है कि कांग्रेस ने उन्हें नजरअंदाज किया और वह जल्द ही अपने समर्थकों से बातचीत के बाद अगले राजनीतिक कदम के बारे में एलान करेंगे।
इब्राहिम ने एएनआई से कहा कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है, पूरे देश में नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं और अब कर्नाटक में भी ऐसा होना शुरू हो गया है।
इब्राहिम ने कहा कि वे इस बात से खुश हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन पर जो बोझ था उससे उन्हें मुक्त कर दिया है और अब वे अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
कांग्रेस के बड़े नेता रहे इब्राहिम ने कहा कि बिना पैसे के लोग कांग्रेस में अब चल नहीं सकते। इब्राहिम ने कहा कि एक वक्त था जब इंदिरा गांधी नेहरू के जमाने में यह पार्टी समाजवादी थी लेकिन अब नहीं।
उन्होंने कहा कि जो हाल कांग्रेस का तमिलनाडु में हुआ है, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हुआ है वही कर्नाटक में होगा।
इब्राहिम ने कहा, “बीके हरिप्रसाद जूनियर नेता हैं और मैं कैसे उनके नीचे काम कर सकता हूं।” इब्राहिम एचडी देवेगौड़ा की सरकार में उड्डयन मंत्री रहे थे।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के अंदर जो लोग उनका समर्थन करते हैं वे कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
इब्राहिम जेडीएस या टीएमसी या फिर किस राजनीतिक दल के साथ जाएंगे इस बारे में अभी स्थिति साफ नहीं है। जेडीएस के नेता कुमारस्वामी ने कुछ दिन पहले इब्राहिम को पार्टी में वापस आने का निमंत्रण दिया था।
अपनी राय बतायें