loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/@mla_sudhakar

हिजाब पर फ़ैसले के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट के जजों को धमकी, दो गिरफ़्तार

स्कूलों में कक्षाओं के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली याचिकाओं को खारिज करने वाली कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के न्यायाधीशों को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में एक संगठन से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, धमकी देने के आरोप में कोवई रहमथुल्ला को तिरुनेलवेली से गिरफ्तार किया गया, जबकि एस. जमाल मोहम्मद उस्मानी को तंजौर से हिरासत में लिया गया। रिपोर्टों में कहा गया है कि दोनों की गिरफ्तारी शनिवार रात को हुई। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपी तमिलनाडु तौहीद जमात यानी टीएनटीजे के पदाधिकारी हैं।

कर्नाटक और तमिलनाडु में आरोपियों के ख़िलाफ़ कई शिकायतों के बाद गिरफ्तारियाँ की गईं। इस सिलसिले में कई लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।

ताज़ा ख़बरें

पिछले हफ्ते, कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित और न्यायमूर्ति खाजी जयबुन्नेसा मोहियुद्दीन की विशेष पीठ ने कक्षाओं में हिजाब की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए रेखांकित किया कि हिजाब पहनना इसलाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है।

तमिलनाडु में कई संगठन फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं। आरोपी कोवई रहमथुल्ला का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कथित तौर पर कर्नाटक के न्यायाधीशों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काते हुए दिखता है। इसी वीडियो के आधार पर एक वकील उमापति एस ने रजिस्ट्रार को शिकायत दी।

कर्नाटक में बेंगलुरु में विधान सौधा पुलिस ने वकील सुधा कटवा की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (1), 505 (1) (बी), 153 ए, 109 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
रजिस्ट्रार को दी गई शिकायत में उमापति ने आरोप लगाया है कि उनके वाट्सऐप पर एक वीडियो मैसेज मिला था जिसमें मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी को खुलेआम धमकी दी गई।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार वकील उमापति ने रजिस्ट्रार को भेजे पत्र में कहा है, 'मुझे अपने संपर्कों से सुबह 9:45 बजे वाट्सऐप वीडियो संदेश मिला। उक्त वीडियो संदेश तमिल भाषा में है और इसे सुनने के बाद मैं हतप्रभ था कि कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और अन्य को हत्या की खुलेआम धमकी दी गई थी। यह धमकी हाल ही में कर्नाटक के माननीय उच्च न्यायालय के हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले के मद्देनज़र है।'
कर्नाटक से और ख़बरें

वकील ने आरोप लगाया कि वीडियो एक सार्वजनिक सभा का है, जहाँ वीडियो में बोलने वाला 'झारखंड राज्य में माननीय न्यायाधीश की हत्या का उल्लेख करता है।' बता दें कि झारखंड में पिछले साल जुलाई में एक ऑटोरिक्शा ने जानबूझकर एक जज को कुचलकर तब मार डाला था जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। वह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले की जाँच केंद्रीय जाँच ब्यूरो कर रही है।

वीडियो में भाषण में आरोपी ने झारखंड में ज़िला न्यायाधीश के बारे में उल्लेख करते हुए यहाँ तक ​​कहा कि लोगों को पता है कि कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश सुबह घूमने के लिए कहाँ जाते हैं।

ख़ास ख़बरें

तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख और कर्नाटक कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी के. अन्नामलाई ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.एन. भंडारी ने जांच की मांग की है। 

एडवोकेट एसोसिएशन बेंगलुरु ने इस धमकी की निंदा की है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें