झारखंड के लातेहार जिले में नक्सली हमला हुआ है और इसमें झारखंड पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान की हालत गंभीर है। राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले यह घटना हुई है। ख़बरों के मुताबिक़, नक्सलियों ने यह हमला शुक्रवार रात 8:30 बजे तब किया जब एक पुलिस पार्टी चंदवा थाना इलाक़े में एक गाड़ी से जा रही थी।
Correction-3 police personnel have lost their lives, 1 critically injured, in Naxal attack in Latehar district, Jharkhand pic.twitter.com/z60GzRCyV6
— ANI (@ANI) November 22, 2019
राज्य में चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग सतर्क है और आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाक़ों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं लेकिन बावजूद इसके यह घटना हो गई। राज्य में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का 7 दिसंबर, तीसरे चरण का 12 दिसंबर, चौथे चरण का 16 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा।
इसी साल जून में झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों ने हमला किया था, जिसमें पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने यह हमला उस वक्त किया था जब पुलिस टीम गश्त करके लौट रही थी। इस साल अप्रैल में भी छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में माओवादियों ने विस्फोट किया था, जिसमें बीजेपी विधायक भीमा मान्डवी सहित उनकी सुरक्षा में तैनात पाँच जवान भी विस्फोट में शहीद हो गए थे।
अपनी राय बतायें