झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी से टकराव के संकेत दिए है। ईडी के भेजे समन पर बीते 14 अगस्त को ईडी कार्यालय नहीं जाकर उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि वह ईडी से नहीं डरते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को उन्होंने एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा है कि ईडी उन्हें भेजा गया समन वापस ले। अगर वह इसे वापस नहीं लेगी तो वह कानून का सहारा लेंगे। उनके इस पत्र के बाद माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन ईडी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं।
ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर 14 अगस्त को रांची स्थित कार्यालय में हाजिर होने को कहा था। प्राप्त सूचना के मुताबिक ईडी ने हेमंत सोरेन से उनकी संपत्ति को लेकर बयान रिकॉर्ड करने को कहा था। लेकिन मुख्यमंत्री सोरेन ईडी के इस समन पर हाजिर नहीं हुए थे।
ताजा ख़बरें
एक सीलबंद लिफाफा ईडी अधिकारियों को सौंपा है
अंग्रेजी अखबार द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक हेमंत सोरेन ने कहा है कि भूमि घोटाला मामले में समन वापस लें वरना मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। सोरेन ने यह भी आरोप लगाया है कि ईडी ने अपने राजनीतिक आकाओं के निर्देश पर भूमि घोटाला मामले में उन्हें 14 अगस्त को तलब किया था।रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारी ईडी कार्यालय पहुंचे और सोरेन द्वारा भेजा गया एक सीलबंद लिफाफा ईडी अधिकारियों को सौंपा है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि सोरेन ने अपने पत्र में कहा कि उन्होंने लोकपाल और सीबीआई को सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी प्रदान कर दी है। अगर ईडी को कोई और जानकारी चाहिए तो वह इन एजेंसियों से प्राप्त कर सकता है।समन के लिए चुनी गई तारीख पर सोरेन नाराज
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को ईडी द्वारा समन भेज तलब किए जाने वाली तारीख को लेकर ईडी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस तारीख को बुलाए जाने पर आपत्ति जताई है। सीएम सोरेन ने कहा है कि ईडी ने उन्हें समन भेजकर 14 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है जबकि वह अच्छी तरह से जानते थे कि स्वतंत्रता दिवस से पहले चुनी गई यह तारीख किसी भी सीएम के लिए काफी व्यस्त दिन होता है। उन्होंने कहा कि समन से उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ है।
झारखंड से और खबरें
अपनी राय बतायें