loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
57
एनडीए
23
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
226
एमवीए
53
अन्य
9

चुनाव में दिग्गज

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

आगे

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

आगे

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

ईडी ने हेमंत सोरेन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

ईडी ने भूमि घोटाले की जांच से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता और सीएम हेमंत सोरेन को जमानत देने के झारखंड HC के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। ईडी के एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी अपनी कानूनी टीम के साथ चर्चा के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची।

सोरेन सरकार के एक सूत्र ने कहा, “हम सबसे खराब स्थिति का सामना करने को तैयार हैं और इस मुद्दे से निपटने के लिए हमारे पास सही रणनीतियां हैं। यदि सुप्रीम कोर्ट जमानत आदेश रद्द कर देता है, तो भी यह हमारे लिए जीत की स्थिति होगी। 28 जून को उन्हें जमानत देते हुए, हाईकोर्ट ने कहा था कि "विश्वास करने के कारण मौजूद हैं" कि सोरेन पीएमएलए अपराध के लिए "दोषी नहीं" थे, जिस पर उन पर आरोप लगाया गया था।

ताजा ख़बरें
जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई की शाम को झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। सोरेन क़रीब पांच महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए थे।जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि किसी भी रजिस्टर या राजस्व रिकॉर्ड में भूमि के कथित अवैध अधिग्रहण में सोरेन की प्रत्यक्ष संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है।

हाईकोर्ट में सिंगल बेंच के जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का यह दावा कि उसकी समय पर कार्रवाई ने सोरेन और अन्य आरोपियों को अवैध रूप से जमीन हासिल करने से रोक दिया, अस्पष्ट है। क्योंकि अन्य गवाहों ने कहा है कि सोरेन ने पहले ही जमीन हासिल कर ली थी।
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था- ईडी का यह दावा कि उसकी समय पर कार्रवाई ने रिकॉर्ड में जालसाजी और हेरफेर करके भूमि के अवैध अधिग्रहण को रोक दिया था, एक अस्पष्ट बयान प्रतीत होता है। जब इस आरोप की पृष्ठभूमि में विचार किया गया तो पता चला कि भूमि पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी थी और याचिकाकर्ता के पास थी। वह भी वर्ष 2010 के बाद से मौजूद थी। अदालत ने कहा ईडी जिस समय के इस मामले की जांच कर रही है, उस अवधि के दौरान सोरेन झारखंड में सत्ता में नहीं थे। कोर्ट ने कहा, "उस जमीन से कथित विस्थापितों के पास अपनी शिकायत के निवारण के लिए अधिकारियों के पास न जाने का कोई कारण नहीं था। अगर याचिकाकर्ता ने उस जमीन का अधिग्रहण किया था और उस पर कब्जा किया था जब याचिकाकर्ता सत्ता में नहीं था।"

किसी भी रजिस्टर या राजस्व रिकॉर्ड में उक्त भूमि के अधिग्रहण और कब्जे में हेमंत सोरेन की प्रत्यक्ष भागीदारी का कोई सबूत नहीं है। इसके अलावा, इस तरह के कथित अधिग्रहण से पीड़ित किसी ने भी इस तथ्य के बावजूद शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस से संपर्क नहीं किया था।

हेमंत सोरेन के मामले में यह आरोप शामिल था कि तीन लोगों ने 1985 में कुछ जमीन खरीदी थी। लेकिन सोरेन और अन्य ने जमीन पर कब्जा करने के लिए 2009-10 में उन्हें जबरन बेदखल कर दिया था। आगे यह भी आरोप लगाया गया कि बेदखल किए गए व्यक्तियों की शिकायतों पर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया था। ईडी ने पूरा मामला इसी आधार पर तैयार किया था। 

लेकिन अदालत के फैसले में साफ कहा गया कि जिस समय की बात ईडी कर रही है तो उस समय हेमंत सोरेन सत्ता में ही नहीं थे। याचिकाकर्ता पुलिस के पास भी नहीं पहुंचे, यह तथ्य भी बिल्कुल साफ है। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता पर ईडी ने फर्जी लेनदेन और जाली दस्तावेजों के जरिए रिकॉर्ड में हेरफेर करने और रांची में करोड़ों रुपये की 8.86 एकड़ जमीन हासिल करने का आरोप लगाया था।
झारखंड से और खबरें
विपक्षी दल अब तक कई बार केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगा चुकी है कि सीबीआई, ईडी, इनकमटैक्स आदि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपना राजनीतिक मकसद साधने के लिए पिछले दस वर्षों से किया जा रहा है। इसी के तहत चुनी हुई सरकार के दो मुख्यमंत्रियों हेमंत सोरेन और अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। जिन मामलों में दोनों गिरफ्तार हुए, अभी उनकी जांच तक पूरी नहीं हुई है। दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम, एक अन्य मंत्री और सांसद को भी इसी तरह गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसियों के इस्तेमाल का मामला संसद में उठ चुका है और विपक्षी दल संसद परिसर में प्रदर्शन भी कर चुके हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

झारखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें