loader
फाइल फोटो

झारखंड सीएम सोरेन क्या अयोग्य होंगे? चुनाव आयोग की पड़ताल शुरू

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या मुश्किल में फँस सकते हैं? विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो माइनिंग लीज को लेकर शिकायत की थी उसको लेकर अब चुनाव आयोग ने पड़ताल शुरू कर दी है। 

सोरेन के ख़िलाफ़ शिकायत की गई है कि मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने खनन लीज पर ली है और जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दायरे में आता है। इसमें किसी सदन के सदस्य की सदस्यता समाप्त करने का प्रावधान भी है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल से शिकायत की थी। चूँकि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत जाँच चुनाव आयोग के दायरे में आता है इसलिए इस मामले को राज्यपाल ने चुनाव आयोग को भेज दिया था।

 

ताज़ा ख़बरें

अब चुनाव आयुक्त ने सरकार से विस्तृत ब्योरा मांगा है। इस सिलसिले में चुनाव आयुक्त ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। सोमवार को मुख्य सचिव को मिले पत्र में उन कागजात को सत्यापित कर भेजने का निर्देश दिया है। राज्य के मुख्य सचिव को भेजे एक पत्र में चुनाव आयोग ने खनन लाइसेंस से संबंधित दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के अलावा लीज के नियमों और शर्तों के विवरण की मांग की है। 

सोरेन के ख़िलाफ़ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम में भ्रष्टाचार प्रावधानों के तहत जाँच की जानी है। आरोप सही पाए जाने पर विधायक के रूप में सोरेन अयोग्य क़रार दिए जा सकते हैं। 

चुनाव आयोग संविधान के प्रावधानों के तहत इस मुद्दे को भी देखेगा जो लाभ के पद पर रहने के लिए अयोग्यता की बात करता है।

रघुवर दास द्वारा शिकायत किए जाने के बाद यह विवाद तब और राजनीतिक रूप से गंभीर मुद्दा बन गया जब राजभवन ने इस मामले को चुनाव आयोग को भेज दिया था। इसके बाद ही चुनाव आयोग ने पड़ताल शुरू की है।

झारखंड से और ख़बरें

सरकार का जवाब मिलने के बाद चुनाव आयोग द्वारा यह फ़ैसला किया जायेगा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये लीज का मामला ‘ऑफिस ऑफ प्रॉफिट’ के दायरे में आता है या नहीं।

वैसे, हेमंत सोरेन दूसरे मामले में भी घिरे हैं। 34वें नेशनल गेम में कथित भ्रष्टाचार मामले में भी जाँच के निर्देश दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने इसमें हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। इसमें हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के अलावा राज्य के कई बड़े ब्यूरोक्रेट्स जाँच के दायरे में आयेंगे। इस मामले ने भी सरकार को असहज किया है। तो सवाल है कि क्या सोरेन सरकार पर इस सबका दबाव पड़ेगा? क्या इस तरह के मामलों के दबाव में सरकार पर कोई मुश्किल आएगी? और सोरेन इन मुश्किलों से कैसे पार पाएँगे?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

झारखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें