loader
फोटो साभार: ट्विटर/@SouleFacts/वीडियो ग्रैब

जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, एनआईए जाँच होगी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक सैन्य वाहन पर हुए आतंकवादी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना ने कहा है कि भीमबेर गली इलाक़े के पास दोपहर करीब तीन बजे आतंकवादियों ने वाहन पर गोलीबारी की। ग्रेनेड हमले की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि हमले के बाद वाहन में आग लग गई। इस घटना की जाँच के लिए एनआईए मौक़े पर पहुँच रही है। 

मुख्यालय उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा, 'जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार दोपहर को अज्ञात आतंकवादियों द्वारा उनके वाहन पर गोलीबारी की गई, जिसमें सेना के पांच जवान मारे गए।' बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों ने भारी बारिश और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाया। सेना ने शहीद हुए सैनिकों की जानकारी जारी की है।

इंडियन एक्सप्रेस ने सेना के बयान के हवाले से ख़बर दी है कि यह घटना दोपहर लगभग तीन बजे हुई जब सेना का वाहन राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच से गुजर रहा था। इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच कर्मियों ने दुर्भाग्य से इस घटना में अपनी जान गंवा दी है।

बयान में कहा गया, 'गंभीर रूप से घायल एक अन्य सैनिक को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है। अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।'

ताज़ा ख़बरें

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'आतंकवादियों द्वारा संभावित ग्रेनेड के इस्तेमाल के कारण वाहन में आग लग गई।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं, जहां एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'
बता दें कि जम्मू कश्मीर में मई में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर एक दिन पहले ही वहाँ सुरक्षा तैयारियाँ तेज कर दी हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंध की जाँच की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम ने जम्मू के सांबा सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया था। बीएसएफ और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने सरहद पार से जारी आतंकी षड्यंत्र के बारे में भी जानकारी दी थी। गृह मंत्रालय की टीम ने सरहद पर सुरक्षा प्रबंधों पर कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें