सूत्रों का कहना है कि यह पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) का हमला लगता है। बीएटी फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते से पहले कई हमलों में शामिल रही है।
Firing in Macchal Sect
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 27, 2024
There has been exchange of fire with unidentified personnel on a forward post in Kamkari, Macchal Sector on the line of control. One Pakistani person has been killed while two of our soldiers have suffered injuries and have been evacuated.
Operations are… pic.twitter.com/DAOCpovrYT
एक्स पर एक बयान में सेना ने कहा कि अज्ञात लोगों के साथ गोलीबारी हुई, लेकिन पाकिस्तानी सेना या आतंकवादियों का नाम नहीं लिया गया। सेना ने कहा- "नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है। एक पाकिस्तानी व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि हमारे दो सैनिक घायल हो गए हैं और उन्हें निकाल लिया गया है। ऑपरेशन जारी है।"
“
इस हमले से इस महीने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हिंसा में मरने वाले सैन्यकर्मियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में उसी क्षेत्र में एलओसी का दौरा किया और घुसपैठ और आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए बलों की तैयारियों की समीक्षा की थी। इसी तरह बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच, पीएम मोदी ने भी हाल ही में जम्मू-कश्मीर की स्थिति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की थी। लेकिन आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री को केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा संबंधी स्थिति और सशस्त्र बलों द्वारा किए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की पूरी जानकारी दी थी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की। सिन्हा ने भी उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से सशस्त्र बलों की आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा स्पेक्ट्रम तैनात करने को कहा है।
अपनी राय बतायें