जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के बीच बारामूला जिले में मुठभेड़ की ख़बर है। उरी में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ बारामूला के उरी और हथलंगा इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुई। माना जा रहा है कि आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में ऑपरेशन में भारतीय सेना और बारामूला पुलिस शामिल थी। पुलिस ने कहा कि तलाश अभी भी जारी है और अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।
#BaramullaEncounterUpdate: 01 more #terrorist killed (Total 02). Search operation in progress. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/i5Kxw4F8Af
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 16, 2023
यह अनंतनाग जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के बीच आया है। ऑपरेशन शनिवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में घने जंगली इलाके में मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।
पिछले एक महीने में घाटी में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। 4 अगस्त को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के जंगलों में आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे।
दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नरला इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था और गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया था।
अपनी राय बतायें