Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik is transferred and appointed as Governor of Goa. pic.twitter.com/f8FfmVBPCi
— ANI (@ANI) October 25, 2019
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर को दो भागों में बांट दिया है। एक भाग जम्मू और कश्मीर है जबकि दूसरा लद्दाख है। दोनों ही अब केंद्र शासित प्रदेश हैं। दोनों ही राज्यों को नये लेफ़्टिनेंट गवर्नर मिल गए हैं।
मलिक को जून 2018 में जम्मू-कश्मीर प्रशासन का प्रभारी बनाया गया था। उनका कार्यकाल कई बातों को लेकर विवाद में घिरा रहा था। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा को भंग किये जाने के बाद सरकार गठन के मुद्दे पर जब राज्यपाल कार्यालय की तरफ से कहा गया था कि फ़ैक्स मशीन खराब थी और सरकार बनाने के दावे को लेकर उनके पास किसी तरह का फ़ैक्स नहीं आया था, तब इसे लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने तंज कसा था।
मलिक ने कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ़्रेंस-पीडीपी के गठबंधन को 'अपवित्र' बताते हुए कहा था कि इस गठबंधन को राज्य में सरकार बनाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती थी। मलिक ने यह भी कहा था कि अगर सरकार गठन को लेकर महबूबा मुफ़्ती का फ़ैक्स उन्हें मिल भी गया होता, तो भी उनका फ़ैसला यही होता यानी वह इस गठबन्धन को सरकार नहीं बनाने देते।
मलिक ने 22 नवंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग कर दिया था। उस दौरान सज्जाद लोन बीजेपी के समर्थन और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ़्रेन्स-पीडीपी के विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने की जुगत में जुटे थे। लेकिन कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ़्रेन्स-पीडीपी के गठबंधन कर सरकार बनाने की ख़बर राजभवन तक पहुँचने से पहले ही मलिक ने विधानसभा को भंग कर दिया था। तब मलिक का एक बयान काफ़ी चर्चा में रहा था। सत्यपाल मलिक ने कहा था, ‘अगर मैं दिल्ली की तरफ़ देखता तो मुझे सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनाना पड़ता। मैं जानता था कि उन्होंने बहुमत साबित करने के लिए जो समय माँगा था, उस दौरान वे विधायकों को ख़रीदने का पूरा प्रयास करते। लिहाज़ा मैंने मामले को ही ख़त्म कर दिया।’
अपनी राय बतायें