A Hanuman temple on the outskirts of Jammu was vandalised, Idols burnt leading to protests demanding police investigation to expose a "conspiracy" to disturb peace and harmony in the region. Jammu Police arrested Arjun Sharma for vandalism of temple in Nagrota. SP Rural Jammu… pic.twitter.com/aewT19xpTf
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) July 8, 2024
पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले शनिवार की रात, नारायण खू क्षेत्र में एक मंदिर में मूर्तियों के अपमान और मटके जलाने की शिकायत के बाद नगरोटा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसपी ने बताया कि “एफएसएल और अपराध शाखा के विशेषज्ञों की टीम ने खोजी कुत्तों के साथ घटना की तेजी से जांच की। जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, चार लोगों को पकड़ा गया। छानबीन के बाद अर्जुन शर्मा को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर लिया गया।”
पुलिस अधिकारी के मुताबिक अर्जुन शर्मा ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि “आरोपी की समय पर गिरफ्तारी होने से इलाके में तनाव होने से बच गया। हम लोगों की पॉजिटिव भूमिका और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को अपनी जांच करने की अनुमति देने के लिए आभारी हैं।” उन्होंने कहा, आरोपी ने अकेले ही यह हरकत की थी।
मुख्य आरोपी अर्जुन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उस मंदिर में हिन्दू समुदाय के कुछ लोग काला जादू करते थे। जिससे वो बहुत नाराज था। गाँव के 'नंबरदार' और अन्य प्रभावशाली लोगों ने उसकी शिकायतों पर ध्यान ही नहीं दिया। तब उसने यह कदम उठाया।
इससे पहले 29 जून को, रियासी के धर्मारी इलाके में भी शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी, जिससे तनाव फैल गया था। मंदिर में तोड़फोड़ के खिलाफ हिंदू और मुस्लिम लोगों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना के पांच दिनों बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया।
There were protests by locals after Hanuman temple was vandalised in Jammu. Police arrested Arjun Sharma for vandalising the temple. pic.twitter.com/MRQUUeHuRo
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) July 8, 2024
अपनी राय बतायें