loader

राजौरी में आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत, 7 घायल; बंद बुलाया 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने साल के पहले ही दिन कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। रविवार शाम को 7:15 पर किए गए आतंकी हमले में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की पहचान सतीश, दीपक, प्रीतम और शिव पाल के रूप में हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, दो हथियारबंद आतंकी बीती शाम को ऊपरी डांगरी गांव में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 

स्थानीय लोगों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मास्क पहने हुए दो आतंकियों ने रविवार शाम को एक घर में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और लोगों को बचकर भागने का मौका भी नहीं मिला। आतंकियों ने फायरिंग करने से पहले लोगों से उनका आधार कार्ड दिखाने के लिए भी कहा था। 

पुलिस ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

ताज़ा ख़बरें

घायलों का राजौरी में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर जम्मू भेजा गया है। पिछले तीन हफ्तों में राजौरी जिले में आम लोगों पर आतंकी हमले की यह दूसरी घटना है। 

16 दिसंबर को आर्मी के कैंप के बाहर भी आतंकियों ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

घटना के बाद गांव के लोगों में बेहद आक्रोश है। लोगों का कहना है कि उन्हें आतंकी हमले की आशंका थी। घटना के विरोध में सोमवार को राजौरी में बंद बुलाया गया है। बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और व्यापारी संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। यह बंद श्री सनातन धर्म सभा राजौरी की ओर से बुलाया गया है। 

पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी 

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। 

28 दिसंबर की सुबह ही जम्मू के सिधरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था। ट्रक में बैठकर जा रहे तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था। इस ट्रक में गोला-बारूद और हथियार भी था। माना जा रहा है कि आतंकी कश्मीर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और अगर वह कश्मीर पहुंच जाते तो नए साल के मौके पर या उसके बाद 26 जनवरी पर बड़ी वारदात कर सकते थे। 

आईईडी धमाका

इस हमले के बाद सोमवार सुबह राजौरी के धांगरी चौक पर एक आईईडी धमाका हुआ है। इस धमाके में 5 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। हैरानी की बात यह है कि इस धमाके से थोड़ी देर पहले ही रविवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ धांगरी चौक पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। 

कुछ दिन पहले ही जम्मू के उधमपुर जिले में पुलिस ने 15 किलो आईईडी विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया था। इसके अलावा आईईडी, 300-400 ग्राम आरडीएक्स, कारतूस और पांच डेटोनेटर बरामद किए थे। पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक कोडेड शीट और लेटर पैड भी बरामद किया था और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। 

बीते दिनों में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों और रोजी-रोटी कमाने के लिए वहां पहुंचे बाहरी लोगों की हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की लगातार वारदातों के बाद घाटी में काम कर रहे कश्मीरी पंडित उन्हें सुरक्षित इलाकों में भेजे जाने को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि यह सच है कि कश्मीर में कई कश्मीरी पंडित टारगेट किलिंग के शिकार हुए हैं लेकिन इसका एक दूसरा पक्ष भी है। उन्होंने कहा था कि इसे धर्म के आधार पर देखने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए। उप राज्यपाल ने कहा था कि काफी संख्या में दूसरे लोग भी मारे गए हैं और आतंकियों के द्वारा कश्मीर की घाटी के लोगों के अलावा बिहार, ओडिशा, झारखंड से काम करने आए मजदूरों को भी निशाना बनाया गया है। 

146 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ 

साल 2022 में जम्मू-कश्मीर में 146 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। इन आतंकी मॉड्यूल से बड़ी संख्या में हथियार, पिस्टल, कार्बाइन, ग्रेनेड और बम बरामद हुए। इसमें से अधिकतर हथियार जम्मू, कठुआ और सांभा जिलों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए गिराए गए थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें