चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ बनते ही एक बार फिर पूरी दुनिया में भारतीय आईटी पेशवरों की धूम मच गई है। सुंदर पिचाई और सत्या नडेला के गूगल और माइक्रोसॉफ़्ट के प्रमुख बनने के बाद भारतीयों के प्रति जो सम्मान व तारीफ की भावना बढ़ी थी, अब उस पर मानो मुहर लग गई है।
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने भारतीयों की तारीफ के पुल बाँधते हुए कहा कि भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को बहुत फ़ायदा हुआ है।
उनकी यह प्रतिक्रिया स्ट्राइप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट्रिक कॉलिसन के ट्वीट के जवाब में है।
कॉलिसन ने कहा था,
“
गूगल, माइक्रोसॉफ़्ट, एडोबी, आईबीएम, पॉलो ऑल्टो नेटवर्क के बाद अब ट्विटर के सीईओ भारत में पले- बढ़े हैं। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीयों की कामयाबी इस बात की भी याद दिलाती है कि किस तरह उन्हें अमेरिका ने अवसर दिया।
पैट्रिक कॉलिसन, सीईओ, स्ट्राइप
USA benefits greatly from Indian talent!
— Elon Musk (@elonmusk) November 29, 2021
यह इसलिए भी अहम है कि ट्विटर के मालिक जैक डोर्सी ने पराग अग्रवाल की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया, "वे दिल और आत्मा के साथ आगे बढ़ते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैं रोजाना सीखता हूँ। हमारे सीईओ के रूप में उन पर मेरा भरोसा बहुत गहरा है।"
डोर्सी ने एक पत्र ट्वीट कर सवाल किया, ''क़रीब 16 साल तक कंपनी में सह संस्थापक, सीईओ, चेयरमैन, कार्यकारी चेयरमैन, अंतरिम सीईओ, सीईओ आदि की भूमिकाएं निभाने के बाद मैंने तय किया है कि ये मेरे जाने का समय है। पर क्यों?''
उन्होंने खुद ही इसका जवाब भी दिया, जिससे यह साफ होता है कि पराग अग्रवाल के कामकाज से वे कितने खुश हैं।
जैक ने ट्वीट किया, 'पहली ये कि पराग अग्रवाल अब सीईओ बन रहे हैं। हमारी कंपनी के बोर्ड ने सारे विकल्प खंगालने के बाद सर्वसम्मति से इसके लिए पराग को चुना है। वे कंपनी और इसकी ज़रूरतों को काफ़ी गहराई से समझते हैं, इसलिए वे काफ़ी समय से मेरी भी पसंद रहे हैं।''
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें