वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि वह वित्त और अर्थव्यवस्था के मुद्दोें पर कुछ बोलने के पहले ठीक से होम वर्क कर लें। वित्तीय सुधार और बैंकों के विलय की घोषणा करते समय उन्होंने यह कहा। रिज़र्व बैंक के सरप्लस रिज़र्व से पैसे लेने का राहुल गाँधी ने यह कह कर विरोध किया है कि इससे भविष्य में दिक्क़तें होंगी और केंद्रीय बैंक के पास पैसे नहीं रहेंगे कि वह खराब आर्थिक स्थिति में सरकार को पैसे दे सके। सीतारमण से इससे जुड़ा सवाल किया गया।
वित्त मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि रिज़र्व बैंक जब सरप्लस रिज़र्व में पैसे डालता है तो पूरा हिसाब किताब करने के बाद ही डाला जाता है। वह मुद्रा की स्थिरता, इमर्जेंसी की स्थिति, आर्थिक स्थिति खराब होने की स्थिति वगैरह के अध्ययन करने के बाद ही तय करता है कि सरप्लस रिजर्व में कितने पैसे डाले जाएँ। इस बार भी जब केंद्रीय बैंक ने सरप्लस में जो पैसे डाले हैं, पूरे अध्ययन के बाद ही डाले हैं। इसलिए यह कहना ग़लत है कि केंद्रीय बैंक के पास पैसे नहीं होंगे, या वह दिक्क़त की स्थिति मे ंपैसे नहीं दे पाएगा या वह भविष्य में मुद्रा की स्थिरता को ज़रूरत पड़ने पर नहीं संभाल पाएगा। इसी क्रम में निर्मला ने राहुल गाँधी पर तंज करते हुए कहा कि वे इन विषयों पर बोलने के पहले होम वर्क कर लें।
अपनी राय बतायें