रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने रेपो रेट में 0.4 फ़ीसदी की कटौती का एलान किया है। पहले रेपो रेट 4.4 फ़ीसदी था, जो अब 4 फ़ीसदी हो गया है। रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरबीआई ने कहा है कि इस साल जीडीपी ग्रोथ नेगेटिव रहेगी। आरबीआई ने ऋण स्थगन का समय 3 महीने और बढ़ा दिया है।
आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि दुनिया भर में हालात चिंताजनक बने हुए हैं और लॉकडाउन के कारण मांग में कटौती हुई है। दास ने कहा, ‘कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था को नुक़सान हुआ है। मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 17 फ़ीसदी की कमी आई है और इस बार महंगाई दर 4% से कम रहेगी।’ उन्होंने कहा कि हालांकि अनाज का उत्पादन बढ़ा है। दास ने कहा कि कोरोना के कारण सर्विस सेक्टर को भी नुक़सान हुआ है।
अपनी राय बतायें