loader

भारत के शेयर बाजार में विदेशी निवेश पिछले साल से 99% कम कैसे हुआ?

भारत के घरेलू शेयर बाजार में ऐसा क्या हुआ कि विदेशी निवेशकों का एकदम से मोह भंग सा हो गया? 2024 में एफ़पीआई यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के माध्यम से सिर्फ 1600 करोड़ रुपये आए। पिछले साल यह 1.71 लाख करोड़ था। यानी 99 फीसदी की गिरावट आ गई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को अचानक ऐसा क्या हो गया कि घरेलू शेयर बाजार में 2024 में वे पैसे लगाने के लिए तैयार नहीं थे?

इन वजहों को जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई के निवेश को लेकर क्या आँकड़ा आया है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी एनएसडीएल के अनुसार, 27 दिसंबर 2024 तक एफपीआई ने भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 1656 करोड़ रुपये का निवेश किया। हालांकि विदेशी निवेशक शेयर बाजार में प्रमुख रूप से विक्रेता रहे, लेकिन वे प्राथमिक बाजार में खरीदार बने रहे।

ताज़ा ख़बरें

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इक्विटी में तो निवेश नहीं किए, लेकिन इसके विपरीत उन्होंने घरेलू ऋण बाजार में खूब निवेश बढ़ाया जिससे 2024 में शुद्ध खरीद 1.12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो 2023 में 68,663 करोड़ रुपये थी। 

तो सवाल है कि आख़िर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को घरेलू शेयर बाज़ार से क्या दिक्कत है? इसके पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। शेयर बाज़ार के जानकारों का कहना है कि भारतीय शेयर बाज़ार में शेयरों के मूल्यांकन की चिंताएँ, वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अपेक्षा से कम जीडीपी वृद्धि, कमजोर कॉर्पोरेट आय और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में वृद्धि शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों में भारतीय शेयर बाज़ार को लेकर सबसे बड़ी चिंता शेयरों के मूल्यांकन को लेकर है। कहा जा रहा है कि भारतीय शेयर अपने वास्तविक मूल्य से कहीं ज़्यादा क़ीमतों पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयर बाज़ार में हाल में काफ़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी अपने शिखर से क़रीब 11 फ़ीसदी लुढ़क चुके हैं। हाल ही में आए करेक्शन के बावजूद विशेषज्ञों को वैल्यूएशन के मोर्चे पर कोई खास राहत नहीं दिख रही है। जानकारों का कहना है कि हालिया करेक्शन ने ब्रॉड मार्केट के मल्टीपल्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। 
दूसरी बड़ी चिंता की वजह कमजोर तिमाही के नतीजे हैं। कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ एक बड़ी समस्या बनकर आई है। अभी तक अधिकतर कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं।

जेएम फाइनेंशियल ने एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि उसके कवरेज वाली 157 कंपनियों के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार जेफरीज ने कहा है कि उसने ख़राब नतीज़ों के बाद अपने कवरेज वाली 63 फीसदी कंपनियों के स्टॉक की रेटिंग घटा दी है। 

शेयर बाज़ार की ऐसी स्थिति के बीच ही विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय शेयर बाज़ार से लगातार पैसे निकाला जाना जारी है। अक्टूबर और नवंबर महीने में तो क़रीब सवा लाख करोड़ रुपये की निकासी हो गई थी। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के सीईओ नितिन जैन ने कहा, 'वैश्विक निवेशक के दृष्टिकोण से 2024 में बड़ी तस्वीर यह थी कि अमेरिकी बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और अमेरिकी डॉलर मज़बूत बना हुआ था।'

अर्थतंत्र से और ख़बरें

उन्होंने कहा, 'डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव के बाद यह विचार था कि डॉलर एक मज़बूत मुद्रा बना रहेगा और अमेरिकी बाजार एक अच्छा निवेश गंतव्य होगा। यह वैश्विक प्रवाह को चलाने वाला सबसे बड़ा फ़ैक्टर था। जब सबसे बड़ा बाज़ार अनुकूल दिखाई देता है, तो हर दूसरे एसेट क्लास को कुछ बेहतर पेश करना पड़ता है। 2024 में अन्य (उभरते) बाजारों (भारत सहित) के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी।' जैन ने कहा कि 2024 में वैश्विक नैरेटिव अमेरिकी बाजार की मजबूती और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के इर्द-गिर्द घूमती रही। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें