कोरोना वायरस और यस बैंक के घटनाक्रम की वजह से सोमवार का दिन शेयर बाज़ार के लिये बेहद ख़राब रहा। सुबह के समय सेंसेक्स 1700 अंक तक नीचे गिर गया और शाम को 1,941.67 अंकों की गिरावट के साथ 35,634.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ़्टी 538 अंकों की गिरावट के साथ 10,451.45 अंक पर बंद हुआ। क्रेडिट रेटिंग एजेन्सी क्रिसिल ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही पर कोरोना वायरस के संक्रमण की मार पड़ेगी।
वैश्विक स्तर पर तेल की क़ीमतों में 30 फ़ीसदी की गिरावट आई है। यह 1991 के बाद सबसे ख़राब हालात हैं। कच्चे तेल की क़ीमतें गिरने से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 8 फ़ीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा दूसरी तेल कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी को भी भारी नुक़सान हुआ है।
अपनी राय बतायें