loader

शहरी  बेरोज़गारी दर 9.7 प्रतिशत पर पहुँची : सीएमआईई

दिसंबर में बेरोज़गारी की दर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, पर शहरी बेरोज़गारी की दर बढ़ कर 9.7 प्रतिशत हो गई। सेंटर फ़ॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) ने यह जानकारी दी है। 
सीएमआईई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश व्यास ने फ़ॉरच्यून इंडिया से बात करते हुए कहा कि दिसंबर 2019 में बेरोज़गारी की दर 9 प्रतिशत थी, जनवरी में एक बार फिर बढ़ गई। उन्होंने कहा कि इसके पहले उच्चतम शहरी बेरोज़गारी 9.71 प्रतिशत थी, जो अगस्त 2019 में रिकार्ड किया गया था। 

बेरोज़गारी दर में बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि औसत मासिक बेरोज़गारी दर 7.4 प्रतिशत थी। हाल के महीनों में मासिक बेरोज़गारी वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत के आस-पास ही रुकी रही है, पर शहरों में ज़्यादा तेज़ी से इजाफ़ा हुआ है। 
सीएमआईई का कहना है कि शहरों में रोज़गार का स्तर गाँवों के रोज़गार स्तर से ऊपर है, यानी बेहतर नौकरियाँ शहरों में मिलती हैं, पर शहरों में बेरोज़गार की दर भी गाँवों की तुलना में अधिक है। 
सीएमआईई प्रमुख व्यास ने कहा कि साल 2019 में बेरोज़गारी की दर दो बार 8 प्रतिशत तक पहुँच गई। उन्होंने कहा कि भारत में 3-3.50 प्रतिशत से अधिक बेरोज़गारी दर को बहुत ही ऊंची दर माना जाता है।

रिकॉर्ड बेरोज़गारी

लेकिन यह इससे बहुत ऊपर गया। बेरोज़गारी दर 2017-18 में 6 प्रतिशत, 2018-19 में 7 प्रतिशत, 2018-19 में 7 प्रतिशत के ऊपर रही और उसके बाद के साल यानी 2019-2020 में अब तक 7.5 प्रतिशत पर आ कर रुक गया। यह बहुत ही ऊँची बेरोज़गारी दर है। 
सीएमआईई प्रमुख ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है, जिस वजह से रोज़गार के मौके नहीं बन रहे हैं। जिस रफ़्तार से जनसंख्या बढ़ रही है और हर साल नौकरियों के बाजार में जिस गति से बेरोज़गार जुड़ रहे हैं, उस अनुपात में रोज़गार के मौकों का सृजन नहीं हो रहा है। 
याद दिला दें कि अप्रैल 2019 में सरकारी एजेन्सी ने ही कहा था कि बेरोज़गारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। लेकिन उसके बाद भी सरकार ने रोज़गार सृजन की कोई ख़ास कोशिश नहीं की। नतीजतन, बेरोज़गारी दर पहले से भी बढ़ती जा रही है। 
सबसे अहम बात यह है कि अर्थव्यवस्था केंद्र  सरकार के अजेंडे पर नहीं है, जिस वजह से इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। नतीजतन, यह समस्या पहले से विकराल ही होती जा रही है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें