loader

क्या चीनी कंपनियाँ भारत से पूंजी निकाल सकती हैं?

क्या चीनी कंपनियाँ भारत से अपना निवेश निकाल कर दक्षिण पूर्व एशिया के दूसरे देशों में लगा सकती हैं? क्या वे भारत के बाज़ार का विकल्प तलाशने का काम शुरू कर सकती हैं? यदि ऐसा हुआ तो किसे ज़्यादा नुक़सान होगा?

भारत के विकल्प की तलाश

ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि चीनी अख़बार 'ग्लोबल टाइम्स' के एक संपादकीय लेख में इस बारे में खुल कर कहा गया है कि चीनी कंपनियों को अब भारत के विकल्प की तलाश करनी चाहिए। 
ग्लोबल टाइम्स को चीनी सरकार चलाती है। यह अख़बार चीनी सत्ता प्रतिष्ठान को चलाने वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुख पत्र है। इसलिए इसे चीन की नीति का संकेत माना जा सकता है। 
अर्थतंत्र से और खबरें
इस अख़बार में कहा गया है कि 'दोनों देशों की सरकारों ने मामला शांत करने की इच्छा जताई है और दोनों देशों के व्यवसाय जगत से जुड़े लोगों ने आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को बनाए रखने की बात कही है, पर भारत में बढ़ती चीन-विरोधी भावनाओं के कारण बढ़ते हुए खतरे के प्रति चीनी कंपनियों को सावधान रहने की ज़रूरत है।'
इससे यह साफ़ है कि बीजिंग को भारत में बढ़ रही चीन-विरोधी भावनाओं की चिंता है। 
यह भी कहा गया है कि अपने निवेश और कर्मचारियों की सुरक्षा करना किसी भी कंपनी या देश का दायित्व है और इसलिए चीनी कंपनियों को अपने निवेश या उत्पादन बढ़ाने की किसी भी योजना को फिलहाल टाल देना चाहिए।

क्या किया ओप्पो ने?

चीनी स्मार्ट फ़ोन कंपनी ओप्पो 5-जी हैंडसेट की ऑनलाइन बिक्री इस बुधवार को शुरू करने वाली थी। पर उसने इस पर फिलहाल रोक लगा दी है। समझा जाता है कि कंपनी ने चीनी उत्पादों के प्रति बढ़ रही भावनाओं को ख्याल में रख कर ऐसा किया है। 
लेकिन मामला सिर्फ एक चीनी कंपनी का नहीं है, न ही यह सिर्फ चीनी उत्पाद तक सीमित है। भारत के लिए जो बात अधिक चिंता की है, वह है यहां हुए चीनी पूंजी निवेश की। क्या चीन यहां से पूंजी निवेश निकाल सकता है?
ग्लोबल टाइम्स के इस लेख में कहा गया है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा सीमा विवाद का असर दोतरफा आर्थिक व व्यापारिक रिश्तों पर पड़ेगा क्योंकि भारत में चीन-विरोधी भावनाओं को शांत होने में अभी समय लगेगा। 

'इसका मतलब यह नहीं कि चीनी कंपनियों को चुपचाप बैठे रहना चाहिए और मामले के शांत होने का इंतजार करना चाहिए। मुमकिन हो तो उन्हें अपने पूंजी निवेश को कहीं और ले जाने और वैकल्पिक बाज़ार तलाशने पर सोचना चाहिए।'


'ग्लोबल टाइम्स' के संपादकीय का अंश

चीनी उत्पादों का बॉयकॉट

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र यह मानता है कि भारत से पूंजी निवेश निकालने पर सोचना चाहिए और दूसरे बाज़ारों की तलाश करनी चाहिए। इस चिंता की मुख्य वजह यह है कि भारत में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े संगठनों ने जगह-जगह चीनी उत्पादों के बॉयकॉट का अभियान शुरू कर दिया है।  

ख़ुद केंद्र सरकार इस अभियान से जुड़ी हुई नहीं है, न ही उसके शीर्ष नेतृत्व के किसी नेता ने चीनी उत्पादों के बॉयकॉट की अपील की है। पर भारत में जगह-जगल चल रहे इस अभियान के पीछे संघ और उसकी विचारधारा से जुड़े लोग हैं, यह साफ़ है।

इस चीन-विरोधी अभियान का मक़सद चीन का विरोध नहीं, उसके बहाने सरकार की नाकामियों से लोगों का ध्यान बँटाना है। पर यह भावना बढ़ती चली गई तो खुद इन नेताओं के नियंत्रण से बाहर चली जाएगी, इसकी पूरी संभावना है।

चीनी ठेके रद्द

दूसरी ओर, यह साफ़ दिख रहा है कि यह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं हो रहा है, बल्कि  भारत सरकार ने चीनी कंपनियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।
इसे इससे समझा जा सकता है कि भारतीय दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल को कहा है कि वह अपने 4जी अपग्रेडेशन के लिए चीन में बने उपकरणों का इस्तेमाल ना करे। इसी सप्ताह रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चीन को दिया 471 करोड़ रुपए का एक बड़ा कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया गया है। 
यह ठेका जून 2016 में बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिज़ाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप को दिया गया था। इसके तहत 417 किलोमीटर लंबे कानपुर-दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) सेक्शन में सिग्नलिंग और टेलिकम्युनिकेशन का काम किया जाना था।
ताज़ा ख़बरें

और ठेके रद्द होंगे?

रेलवे ने अभी दूसरे ठेके रद्द नहीं किए हैं। पर कई ठेके हैं, जिन पर तलवार लटक रही है क्योंकि वे अभी पूरे नहीं हुए हैं। रेलवे अपनी इसी नीति पर चलती रही तो ये ठेके रद्द हो सकते हैं। 
  • रेल ट्रांजिट इक्विपमेंट सप्लाई करने वाली चीनी कंपनी सीआरआरसी को भारत में मेट्रो कोच और पुर्ज़े सप्लाई करने के 7 से ज़्यादा ऑर्डर मिले हुए हैं। कोलकाता, नोएडा और नागपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को मेट्रो कोच सप्लाई करने का ऑर्डर मिला था।
  • इसी कंपनी को मई 2019 में रेलवे ट्रैक के काम में इस्तेमाल होने वाली मशीन के 129 उपकरण खरीदने को लेकर 487,300 अमेरिकी डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।
  • रेलवे ट्रैक के लिए 19 मल्टी परपज़ टैम्पर खरीदने का एक अरब डॉलर से ज़्यादा का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था।
  • अप्रैल 2019 में रेलवे ट्रैक के लिए इस्तेमाल होने वाली प्वाइंट्स क्रॉसिंग एंड टैम्पिंग मशीन की खरीदारी का कॉन्ट्रेक्ट चीन की जेमैक इंजीनियरिंग मशीनरी को दिया था। 

ये ठेके बीते साल भर में चीनी कंपनियों को मिले हैं। ये अभी रद्द नहीं हुए हैं, पर यदि रद्द होते हैं तो चीनी कंपनियों को नुक़सान होगा। 

क्या सड़कों पर चीनी उत्पादों की होली जलाने वाले लोग यह दबाव बनाएंगे कि रेलवे ये ठेके रद्द कर दे?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें