पहलवानों की ये हैं पांच मांगें
- भारतीय कुश्ती महासंघ का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराया जाए।
- भारतीय कुश्ती महासंघ की एक महिला प्रमुख हो।
- बृजभूषण शरण सिंह और उनके परिवार से कोई भी महासंघ का हिस्सा नहीं होगा।
- 28 अप्रैल को पहलवानों के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उसे रद्द किया जाए।
- बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो।
प्राप्त सूचना के मुताबिक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत के लिए न्योता भेजा था। हालांकि पहलवानों ने इस आमंत्रण को यह कहकर ठुकरा दिया था कि हम छुपकर कोई बैठक नहीं करेंगे। इसके बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को बातचीत का न्योता दिया। उनके ट्वीट के बाद पहलवान खेल मंत्री से बातचीत के लिए तैयार हुए और फिर यह वार्ता शुरू हुई।
पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत
आंदोलनरत पहलवानों का समर्थन किसान संगठन और खाप पंचायते भी कर रही हैं। उनके समर्थन में बुधवार दोपहर चरखी दादरी में महापंचायत भी हुई है। ऐसे में बातचीत के जरिए पहलवानों की समस्या सुलझाने की कोशिश तेज हो गई है। इससे उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में बातचीत से कोई समाधान निकल सकता है।
अपनी राय बतायें