“
हमने गृह मंत्री के साथ बैठक की थी। मैं और अधिक टिप्पणी नहीं कर सकता।
-बजरंग पुनिया, 5 जून, 2023 सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस
बताया जाता है कि अमित शाह ने पहलवानों को भरोसा दिया कि कानून सबके लिए समान है। कानून को अपना काम करने दें। एनडीटीवी की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अमित शाह से कुद मिलने की मांग की थी। उसके बाद यह मुलाकात रखी गई। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सरकार इस मामले को अब खत्म करना चाहती है। एक भाजपा नेता ने पहलवानों को फोन पर बात भी की थी। उसके बाद ही यह स्थिति बदली।
बजरंग और साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट के साथ, सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे रहे हैं। बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शाह के साथ बैठक में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इन आरोपों की जांच की स्थिति को उठाया था। पहलवानों ने एक मजबूत चार्जशीट जल्द दाखिल करने की मांग को रेखांकित किया। समझा जाता है कि गृह मंत्री ने कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत है।
इसके बाद अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों और अन्य एथलीटों ने इस मामले में सरकार की निंदा की। पहलवानों ने पिछले मंगलवार को अपने पदक गंगा में "विसर्जित" करने का फैसला किया। वे हरिद्वार गए, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत के हस्तक्षेप और भाजपा नेता के फोन कॉल के बाद पहलवानों ने फैसला बदल लिया। हरिद्वार पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहलवानों से अपना फैसला पांच दिन के लिए टालने को कहा। इसक बाद बृजभूषण सिंह ने अयोध्या में 5 जून को होने वाली अपनी रैली स्थगित कर दी। फिर सौरम गांव की खाप पंचायत में नरेश टिकैत और उनके भाई नरेश टिकैत ने सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को "7 से 10 दिन" तक अल्टीमेटम दिया।
अपनी राय बतायें