loader

क्या भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ेगा, और हवाई हमले होंगे?

इस बात की पूरी संभावना है कि भारत पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के बातचीत शुरू करने के प्रस्ताव को तुरंत न माने। ऐसा हुआ तो दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने के आसार हैं। यह मुमकिन है कि दोनों देश एक-दूसरे के ठिकानों पर और हवाई हमले करें, तनाव और बढ़े। 
इसे समझने के लिए पाकिस्तान की चालाकी को समझना होगा कि किस तरह इमरान ख़ान ने आतंकवादी गुट जैश-ए-मुहम्मद पर हुए हमले को अपने देश पर हमला क़रार दिया और भारत के ठिकानों पर हमले कर कहा कि हमारा मक़सद सिर्फ़ यह दिखाना था कि हम अपनी रक्षा कर सकते हैं। पर्यवेक्षकों का कहना है कि पाकिस्तान का असली मक़सद आतंकवाद को समर्थन देने की अपनी नीति पर कायम रहते हुए विश्व समुदाय को यह दिखाना है भारत हमलावर है। 
देश से और खबरें
पर्यवेक्षकों का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फेरते हुए साफ़ कहा है कि पाक वायु सेना के निशाने पर तो भारतीय सैनिक ठिकाने थे, उसका निशाना चूक गया तो उसके बम सुनसान जगहों पर गिरे। इस तरह नई दिल्ली ने यह साफ़ कर दिया कि पाकिस्तान ने आतंकवादी गुट पर हमले के जवाब में भारत के सैनिक ठिकानों पर हमला कर दिया। इससे विश्व समुदाय को संकेत जाएगा कि पाकिस्तान आतंकवाद की नीति पर अभी भी चल रहा है। विश्व समुदाय पाकिस्तान की चाल को समझ रहा है। 
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत का समर्थन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत का समर्थन किया है। यहाँ तक कि पाकिस्तान के दोस्त चीन ने भी आतंकवाद को ख़त्म करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है हालाँकि उसने चीन का नाम नहीं लिया।
यही वजह है कि भारत ने अपना रुख सख़्त रखा है। इसे इससे समझा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के साथ बैठक की है। इस बैठक में थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, वायु सेना प्रमुख एअर चीफ़ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ, नौसेना प्रमुख एडमिल सुनील लांबा के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। यह बैठक जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से बम गिराए जाने और पाकिस्तान में एक भारतीय पायलट के पकड़े जाने की घटना के बाद हुई। 

पाकिस्तान को राजनयिक नोट

इस बैठक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को बुला कर एक नोट थमाया। इस नोट में कहा है, 'भारतीय वायु सेना के एक जख़्मी पायलट को सबके सामने ग़लत तरीके से पेश करने पर भारत आपत्ति जताता है। यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानूनों और जनीवा कॉन्वेंशन का खुला उल्लंघन है। पाकिस्तान को यह सलाह दी जाती है कि वह यह सुनिश्चित करे कि पकड़े गए भारतीय सैनिक को कोई नुक़सान न पहुँचे।' 
इस बैठक के पहले प्रधानमंत्री आवास पर एक विशेष बैठक हुई। उसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और डोभाल मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में मौजूद नहीं थे। वे नेशनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेने गए हुए थे।
इसके पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायक्त सैयद हैदर शाह को मंत्रालय के दफ़्तर बुलाया और उन्हें एक नोट थमाया। समझा जाता है कि इसमें जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी ठिकानों के बारे में जानकारी दी गई है। 
दूसरी ओर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह माना है कि एक भारतीय लड़ाकू जहाज़ मिग गिर गया है और एक पायलट लापता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना यह दावा कर रही है कि एक भारतीय पायलट उनके कब्जे में है, हम सच्चाई का पता लगा रहे है। रवीश कुमार ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान वायु सेना के जहाज़ के साथ नियंत्रण रेखा पर आमान-सामना हुआ, जिसमें एक पाकिस्तानी विमान को मार गिराया गया है। 
एअरपोर्ट अथॉरिटी ने हवाई अड्डों को बंद करने का आदेश वापस ले लिया है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर हवाई अड्डों पर गुरुवार से ही जहाज़ उतर पाएँगे या वहाँ से उड़ान भर पाएँगे। अधिकारियों का कहना है कि कुल मिला कर 47 उड़ानें रद्द कर देनी पड़ीं। 
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें