शिमोगा के कॉलेज में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज उस जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, जहां कल एबीवीपी समर्थकों ने भगवा झंडा फहराया था। दूसरी तरफ अब पुलिस और बीजेपी नेताओं ने यह कहना शुरू कर दिया है कि उस जगह पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं था तो एबीवीपी वालों ने भगवा ध्वज फहरा दिया था।
दूसरी तरफ एनएसयूआई से जुड़े छात्र आज उस कॉलेज में पहुंचे और वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरंगा लहरा दिया। वहां आए सभी छात्रों ने तिरंगे को सैल्यूट किया औऱ वहां राष्ट्रगान भी गाया। इस दौरान पुलिस दूर से सब देखती रही। उसने तिरंगा लहराने पर आपत्ति नहीं जताई।
#Shimoga. @NSUIKarnataka hoisted #national flag on the same #pole where students hoisted #Saffron flag yesterday at the time of protest in Shimoga. pic.twitter.com/BRuJQJXYIM
— Madhu M (@MadhunaikBunty) February 9, 2022
बता दें कि इस घटना के संबंध में जो वीडियो सामने आया था, उसमें साफ दिख रहा है कि एबीवीपी का कार्यकर्ता उस पोल पर चढ़कर भगवा ध्वज फहरा रहा है। नीचे उसके साथ खड़े होकर खुशी से शोर मचा रहे हैं, उछल रहे हैं।
#Update: SP Shimoga has clarified that no national flag was there before Saffron flag was hoisted. The poll was empty, and later the flag was removed.
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 8, 2022
Video courtesy: ANI. pic.twitter.com/c0bgotd4dP
इस घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि एबीवीपी ने साफ तौर पर कानून का उल्लंघन किया है लेकिन पुलिस अब लीपापोती कर रही है। लोगों ने लिखा है कि अब अगर एसपी शिमोगा की बात सच मान भी ली जाए तो कॉलेज का वो पोल राष्ट्रीय ध्वज लहराने के लिए लगाया गया है, वहां अगर किसी अन्य तरह का झंडा लगाया जाता है तो वह कानूनी रूप से गलत है। कुछ लोगों ने लिखा है कि अगर वो पोल खाली भी पड़ा था, तो भी वहां एबीवीपी या किसी भी राजनीतिक दल को तिरंगे के अलावा और किसी भी प्रकार का झंडा फहराने का अधिकार नहीं है। इसलिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कॉलेज में घुसकर उसके पोल पर एक विचारधारा विशेष का झंडा लगाने का अपराध तो बनता ही है।
अपनी राय बतायें