पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को शाम 6.30 बजे मतदान खत्म हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में लगभग 79.79 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाले, जबकि असम में 47 सीटों के लिए 72.30% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कब क्या हुआ, जानिए संक्षेप में।
- नंदीग्राम में बीजेपी नेता प्रलय पाल ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें फोन कर नंदीग्राम सीट से उन्हें जीतने में मदद करने को कहा है। प्रलय पाल ने ‘आजतक’ से कहा, “ममता बनर्जी नंदीग्राम से उम्मीदवार बन गई हैं, लेकिन हम बीजेपी के लोग हैं। हम देश के लिए मरने के लिए तैयार हैं।”
- शुभेंदु अधिकारी ने इस विवाद पर कहा कि ‘ममता अब दिवालिया हो गई हैं. वह मेरे कार्यकर्ताओं को फोन क्यों कर रही हैं।’
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदान। राज्य में पहले भी भारी मतदान होता रहा है, इस बार भी वैसा ही होने की संभावना है। राज्य के झाड़ग्राम में अब तक सबसे ज़्यादा 60 प्रतिशत मत पड़ चुके थे।
- टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु ने आरोप लगाया है कि उनके एक दूसरे भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने सांसद सौमेंदु को निशाना बनाया था, हालांकि हमले के समय वे खुद उस गाड़ी में नहीं थे। उन्होंने कहा कि गाड़ी से तोड़फोड़ की गई और ड्राइवर को चोटें आई हैं।
- पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उसने सवाल उठाया है कि अचानक मतदान प्रतिशत कम कैसे हो गया।
- टीएमसी ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है। उसने कहा है कि दक्षिण काँथी और काँथी मतदान केंद्रों पर सुबह 9.13 बजे मतदान क्रमशः 18.47 प्रतिशत और 18.95 प्रतिशत था। लेकिन चार मिनट बाद 9.17 बजे यह घटकर क्रमशः 10.60% और 9:40% हो गया। पार्टी ने कहा है कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
- तृणमूल कांग्रेस ने इसके पहले झाड़ग्राम के बूथ नंबर 218 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से ईवीएम खराब करने और पश्चिम मेदिनीपुर के गड़बेता विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 167 पर मतदाताओं को नहीं घुसने देने का आरोप लगाया है।
Shocking claim by voters which must be immediately looked into by @ECISVEEP and @CEOWestBengal.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 27, 2021
Many voters in Kanthi Dakshin assembly seat allege that they voted for TMC but VVPAT showed them the BJP symbol. THIS IS SERIOUS! THIS IS UNPARDONABLE! pic.twitter.com/E0Bjjbc89y
- पहले चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल से छिटपुट हिंसा की ख़बरें आने लगी हैं। आज तक के अनुसार, पश्चिमी मेदिनीपुर में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की लाश मिली है तो सालतोड़ो में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें मिली हैं।
- तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बाँकुड़ा और मेदिनीपुर के गड़बेता में बीजेपी के लोगों ने हिंसा की है, चुनाव आयोग ने उचित इंतजाम नही किए।
- शुभेंदु अधिकारी के भाई और अब बीजेपी नेता सौमेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि कुछ बूथों पर मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है। दूसरी ओर बीजेपी के 10 नेताओं ने चुनाव आयोग से मिल कर गड़बड़ी की शिकायत की।
- गृह मंत्री अमित शाह ने पहले चरण के मतदान के मौके पर लोगों से अपील की कि वे रबींद्र नाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपनों का बंगाल गढ़ने के लिए मतदान करें।
- पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर में बीजेपी उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के लोगों ने पोलिंग बूथ में घुस कर गड़बड़ी करने की कोशिश की है। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और असम के लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की।
Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
- पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के ज़िला चुनाव अधिकारी ने कहा कि 50 प्रतिशत से ज़्यादा चुनाव बूथों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और मतदान के वेब कास्टिंग का इंतजाम है।
We've 509 vulnerable booths in our district. We've deployed 169 companies. We're monitoring booths with CAPF & non-CPF measures. Over 50% of polling booths have webcasting facility & CCTV, videographer. We've 800 micro-observers for phase 1: Dist Election Officer, East Midnapore pic.twitter.com/HwWLoXrY7N
— ANI (@ANI) March 27, 2021
- पश्चिम बंगाल और असम में मतदान शुरू। लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं।
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ट्वीट कर लोगों को याद दिलाया कि वे असम से राज्यसभा सदस्य दो बार चुने गए थे।
अपनी राय बतायें