चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
अब इस कड़ी में तेलंगाना के बीजेपी सांसद का बयान आया है। करीमनगर से बीजेपी सांसद बांडी संजय कुमार ने कहा, ‘देशद्रोहियों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। अगर आप पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफग़ानिस्तान जाना चाहते हैं तो हम तुम्हें विमान या बिना ब्रेक वाली बसों से भेज देंगे।’ बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि देशद्रोहियों ने नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में निकाली गई रैली पर पथराव किया।
बीजेपी सांसद ने तेलंगाना में सरकार चला रही तेलंगाना राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम को ‘हिंदू विरोधी’ बताते हुए उन पर तीख़े जुबानी हमले किये।
सांसद ने कहा कि अगर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर पत्थर से हमला किया गया तो वे बमों और चाकुओं से इसका जवाब देंगे। सांसद ने बुधवार को वारंगल में नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में आयोजित एक रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बीजेपी सांसद ने कहा कि ओवैसी की पार्टी के हरे झंडों ने वारंगल का माहौल दूषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भगवा झंडे के अलावा किसी दूसरे झंडे के लिए जगह नहीं है।
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी, कम्युनिस्ट और सेक्युलर्स ने नागरिकता क़ानून को लेकर लोगों को गुमराह करने के लिए हाथ मिला लिया है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 2007 में हुए हैदराबाद बम धमाकों के अभियुक्तों को नागरिकता देना चाहते हैं।
नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर कुछ दिन पहले हरियाणा की कैथल सीट से बीजेपी के विधायक लीलाराम गुर्जर ने भी गुंडों जैसा बयान दिया था। लीलाराम गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि यह गाँधी और नेहरू का हिन्दुस्तान नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का हिन्दुस्तान है। बीजेपी विधायक ने धमकाते हुए कहा था कि अगर इशारा हो गया तो एक घंटे में सफाया कर देंगे।
नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर दिल्ली हो या यूपी, पुलिस जमकर लाठियां बरसा रही है। यूपी में सैकड़ों बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को जेलों में ठूंस दिया गया है और उन पर संगीन धाराओं में मुक़दमे लाद दिये गये हैं। बीजेपी नेताओं के बयानों का मतलब तो यही निकलता है कि वे इस क़ानून के विरोध में लोकतांत्रिक ढंग से उठने वाली आवाज़ों को कुचल देना चाहते हैं और ‘बदला’ लेने पर उतारू हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें