ऐसे समय जब सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है और कोरोना संक्रमण के उच्चतम स्तर पर जाकर अब कम होने के दावे कर रही है, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू इसकी चपेट में आ गए हैं। उनके कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है और कहा है कि उप राष्ट्रपति 'होम क्वरेन्टाइन' में हैं।
उप राष्ट्रपति के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के उपराष्ट्रपति ने आज सुबह एक नियमित कोविड-19 जांच करवाया, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वे असिम्पमैटिक मरीज़ हैं। उनका स्वास्थ्य भी अच्छा है। उन्हें घर में ही क्वॉरेन्टीन रहने की सलाह दी गयी है। उनकी पत्नी उषा नायडू जांच में नेगेटिव पायी गयी हैं।'
कार्यक्रम में भाग लिया था
उप राष्ट्रपति कोरोना पॉज़िटिव होने के दिन भी सक्रिय थे और उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया था। वेंकैया नायडू ने मंगलवार को ही फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने सभी के लिए बेहतर गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं आसान और सस्ती बनाने का आह्वान किया था। बता दें कि मंगलवार तक देश में 61,56,722 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 96,468 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 51,09,584 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले अमेरिका में मिले हैं। अमेरिका में अब तक 7,373,206 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 210,077 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि तीसरे नंबर पर ब्राजील है, वहां पर 4,748,327 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
अपनी राय बतायें