loader

अमेरिकी पत्रकार को दिल्ली एयरपोर्ट से क्यों 'डिपोर्ट' किया गया?

अमेरिकी नागरिक और पत्रकार अंगद सिंह को बुधवार रात दिल्ली हवाई अड्डे से कथित तौर पर निर्वासित कर दिया गया। पंजाब में उनके परिवार के सदस्यों ने गुरुवार को यह दावा किया। परिवार के सदस्यों ने कहा है कि डिपोर्ट करने के लिए अधिकारियों द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया।

उनके परिवार के अनुसार एक अमेरिकी समाचार और मनोरंजन कंपनी से जुड़े अंगद सिंह बुधवार रात 8.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे और उन्हें तीन घंटे के भीतर अमेरिका भेज दिया गया। उन्होंने दावा किया कि वह अपने परिवार से मिलने के लिए भारत आए थे। अंगद की मां गुरमीत कौर ने इस संदर्भ में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है।

पेशे से लेखक गुरमीत कौर ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'आज मेरा बेटा, एक अमेरिकी नागरिक, हमसे पंजाब में मिलने के लिए 18 घंटे की यात्रा करके दिल्ली आया था। लेकिन उन्हें निर्वासित कर दिया गया। उन्हें वापस न्यूयॉर्क जाने वाली अगली फ्लाइट में बिठाया गया। उन्होंने कोई कारण नहीं बताया। लेकिन हम जानते हैं कि यह उनकी पुरस्कार विजेता पत्रकारिता है जो उन्हें डराती है। ये वो स्टोरीज हैं जो उन्होंने कीं और जो वह करने में सक्षम हैं।'

ताज़ा ख़बरें

उन्होंने कहा है कि सच बोलने की कीमत होती है, हमें यह भुगतना होगा। सिंह की मां ने यह भी कहा कि उनके नाना उनसे मिलने के लिए बेताब थे। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण, हमारा परिवार लंबे समय तक एक साथ नहीं रह सका। इस मामले में एयरपोर्ट अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अख़बार के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है।

देश से और ख़बरें
अंगद सिंह अमेरिका स्थित एक समाचार और मनोरंजन कंपनी वाइस न्यूज के साथ एक डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने हाल ही में शाहीन बाग विरोध पर एक डॉक्यूमेंट्री और भारत में कोरोना की दूसरी लहर पर भी एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, सिंह के परिवार के सदस्यों में से एक ने कहा है कि शाहीन बाग विरोध के उनके कवरेज के कारण वह रडार पर थे और जब उन्होंने दलितों और मानव तस्करी से संबंधित मुद्दों पर काम करने के लिए आवेदन किया तो उन्हें पत्रकार वीजा से भी वंचित कर दिया गया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें