loader
यूएसएड और नीति आयोग की बैठक का यह फोटो 2022 का है। इसे एक्स पर नीति आयोग ने ट्वीट किया था।

USAID और मोदी सरकार के नीति आयोग से संबंध क्या छिप सकेंगे?

यूएसएड की फंडिग रोकने की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर दी है। उसने जॉर्ज सोरोस के एनजीओ का लिंक यूएसएड से जोड़कर राहुल गांधी और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया। लेकिन अब जब इसकी पड़ताल की जा रही है तो बीजेपी से जुड़े नेताओं, पूर्व मंत्रियों, नीति आयोग के लिंक यूएसएड से मिल रहे हैं। सरकार ने अभी तक इस बात का जवाब नहीं दिया है कि यूएसएड और नीति आयोग की स्कीमों में क्या संबंध है। 
प्रधानमंत्री मोदी 13 फरवरी को अमेरिका में यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिले। 14 फरवरी को उनकी मुलाकात एलन मस्क से हुई। एलन मस्क अमेरिकी सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी डीओजीई (DOGE) के प्रमुख हैं। लेकिन मस्क और ट्रम्प प्रशासन के अगले कदम की जानकारी किसी को नहीं थी। हालांकि मोदी के पहुंचने के मौके पर ट्रम्प टैरिफ की घोषणा कर ही चुके थे।
मस्क के नेतृत्व वाले इस विभाग ने भारत को दिये जा रहे 21 मिलियन डॉलर (182 करोड़ रुपये) की मदद 15 फरवरी को रद्द करने की घोषणा की। अमेरिका यह मदद यूएसएड एजेंसी के जरिये भारत में मतदान बढ़ाने के लिए दे रहा था। यूएसएड का नाम यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट है। इसक गठन अमेरिकी संसद ने 3 नवंबर 1961 को किया गया था।
ताजा ख़बरें

इसके फौरन बाद बीजेपी, उसका आईटी सेल, सरकार समर्थक मीडिया ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने डीओजीई का हवाला देते हुए कहा कि यह फंडिंग भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप के बराबर है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मतदान बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर? यह निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप है। इससे किसे लाभ होता? निश्चित रूप से सत्तारूढ़ पार्टी को नहीं!' मालवीय ने यहां तक कहा- 'एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के जाने-माने सहयोगी जॉर्ज सोरोस ही हैं, जिनकी छाया हमारी चुनावी प्रक्रिया पर मंडरा रही है। 2012 में एस.वाई. कुरैशी के नेतृत्व में चुनाव आयोग ने इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स के साथ समझौता किया था। यह संगठन जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से जुड़ा है, जिसे मुख्य रूप से यूएसएआईडी द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।'

हैरानी की बात है कि 2012 में जब यूएसएड ने कोई मदद भारत में की होगी तो उस समय कांग्रेस की सरकार थी। क्या कोई सरकार अपने ही खिलाफ इस पैसे का इस्तेमाल करेगी। कम से कम बीजेपी का तो यही आरोप है। लेकिन हमारा मुद्दा ये नहीं है। पड़ताल से पता चला है कि अमेरिकी सरकार की एजेंसी यूएसएड ने न सिर्फ मोदी सरकार के मंत्रियों, उद्योगपतियों की स्कीमों की फंडिंग की थी, बल्कि यह एजेंसी नीति आयोग के कई कार्यक्रमों में सहयोगी रही है। 
  • नीति आयोग द्वारा जारी इस पेपर को पढ़िये। दरअसल यूएसएड और नीति आयोग के बीच 10 अगस्त 2016 को कॉर्बन और एनर्जी को लेकर एक समझौता हुआ था। इस पर नीति आयोग के ऊर्जा सलाहकार अनिल कुमार जैन और यूएसएड के इंडिया मिशन डायरेक्टर जोनाथन एडल्टन के हस्ताक्षर हैं। आप यहां क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं। 

अब 8 फरवरी 2022 की द हिन्दू की रिपोर्ट पढ़िये। खबर के मुताबिक अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग और अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने हेल्थ सेक्टर में एक नई साझेदारी की घोषणा की है। जिसका मकसद द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कमजोर आबादी के लिए किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में सुधार करना है। 

us aid cut controversy usaid niti aayog connection - Satya Hindi
इस बैठक का फोटो आईपीई ग्लोबल ने उस समय जारी किया था।

द हिन्दू अखबार ने उसी खबर में नीति आयोग की एक विज्ञप्ति का हवाला भी दिया है। जिसमें कहा गया है कि 2020 में, यूएसएआईडी, आईपीई ग्लोबल और भारत सरकार, शिक्षा जगत और निजी क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स ने हेल्थ केयर में काम करने का बीड़ा उठाया।

एक्स पर यूजर आदित्य ओझा के इस ट्वीट से भी नीति आयोग और यूएसएड के संबंधों का पता चल रहा है। आदित्य ओझा ने नीति आयोग के एक ट्वीट को अपनी पोस्ट के साथ लगाया भी है। नीचे ट्वीट देखिये-

स्मृति ईरानी और यूएसएड

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी यूएसएड से जुड़ी रही हैं। कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियंक खड़गे का ट्वीट इस मामले में मदद कर रहा है। खड़गे ने केंद्र सरकार की एक वेबसाइट का लिंक भी एक्स पर दिया है। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, स्मृति ईरानी के बायोडेटा में लिखा है कि उन्होंने भारत में यूएसएआईडी की “सद्भावना राजदूत” के रूप में काम किया है। प्रियंक ने सवाल किया है कि क्या इसका मतलब यह है कि भाजपा के नेता जॉर्ज सोरोस के असली एजेंट हैं? प्रियंक खड़गे का ट्वीट देखिये-
यह सवाल बीजेपी से कौन पूछेगा कि ईरानी के अलावा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी समय-समय पर यूएसएड का समर्थन करते रहे हैं। कांग्रेस को यह सवाल भाजपा से पूछना चाहिए कि उसे यूएसएड से कितना फंड मिला।  

देश से और खबरें
हकीकत ये है कि यूएसएड जैसी एजेंसियां तमाम देशों में इस तरह की फंडिंग और योजनाओं के जरिये हस्तक्षेप करती हैं। यूएसएड ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बांग्लादेश और पाकिस्तान तक में चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों से संपर्क साधा है। ऊपरी तौर पर तमाम अमेरिकी एजेंसियों के काम परोपकार के दिखाई देते हैं। लेकिन अगर बीजेपी कांग्रेस पार्टी को इसके लिए घेर रही है तो वो उससे ज्यादा जिम्मेदार है। क्योंकि नीति आयोग की तमाम स्कीमों में यूएसएड की भूमिका रही है। 
(रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें