क्या है मामला?
ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इसलामिक कोऑपरेशन ने कहा है कि कोविड-19 फैलने के मुद्दे पर भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है और मीडिया में उनके बारे में ग़लत बातें फैलाई जा रही हैं, नतीजतन उनके ख़िलाफ़ हिंसा हो रही है।1/2 #OIC-IPHRC condemns the unrelenting vicious #Islamophobic campaign in #India maligning Muslims for spread of #COVID-19 as well as their negative profiling in media subjecting them to discrimination & violence with impunity.
— OIC-IPHRC (@OIC_IPHRC) April 19, 2020
क्या कहा नक़वी ने?
नक़वी ने कहा, ‘अल्पसंख्यक समेत हर नागरिक के संवैधानिक, सामाजिक और धार्मिक अधिकारों को भारत के संविधान में गारंटी दी गई है।’मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, ‘भारत के मुसलमान संपन्न हैं। जो लोग वातावरण दूषित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके दोस्त नहीं हो सकते।’
अपनी राय बतायें