मोदी के नज़दीकी
छह बार सांसद और मंत्री रह चुके अनंत कुमार की मृत्यु के बाद बेंगलुरू दक्षिण से उनकी पत्नी को लोकसभा का टिकट दिया जाना तय माना जा रहा था। लेकिन यह टिकट सूर्य को मिला। समझा जाता है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप और निजी दिलचस्पी से हुआ।OMG OMG!!! I can't believe this.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) March 25, 2019
PM of world's largest democracy & President of largest political party have reposed faith in a 28 yr old guy to represent them in a constituency as prestigious as B'lore South. This can happen only in my BJP. Only in #NewIndia of @narendramodi
क्यों ब्लॉक किया?
नरेंद्र मोदी की सरकार ने उसी तेजस्वी सूर्य के ट्वीट को ब्लॉक करने का आग्रह ट्विटर से किया था। इसकी वजह यह है कि तेजस्वी के कुछ ट्वीट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की काफी किरकिरी हुई है। ये ट्वीट मुसलिम विरोधी थे और इस आधार पर कहा गया कि भारत में इसलामोफ़ोबिया का दौर चल रहा है। भारत की तुलना नात्सी जर्मनी से की जाने लगी थी।दूसरों को भी ब्लॉक किया
भारत सरकार ने सिर्फ तेजस्वी सूर्य ही नहीं, लगभग 100 ट्वीट को ब्लॉक करने या हटाने का आग्रह ट्विटर से किया है। इसमें से ज़्यादातर मैसेज इसलाम के ख़िलाफ़ हैं और मुसलमानों को निशाने पर लेने की नीयत से किए गए हैं।सूर्य के आपत्तिजनक ट्वीट
सूर्य अरब महिलाओं के यौन जीवन के बारे अपने पुराने ट्वीट को लेकर कुछ दिन पहले विवादों केंद्र में आए थे। उनके इस बयान पर पूरे अरब जगत में लोग गुस्सा हो गए, पारंपरिक रूप से भारत के मित्र रहने वाले देश संयुक्त अरब अमीरात ने आधिकारिक रूप से इसका विरोध किया, आम जनता ने इस पर गुस्सा जताया।
@PMOIndia Respected Prime minister @narendramodi India's relation with the Arab world has been that of mutual respect. Do you allow your parliamentarian to publicly humiliate our women? We expect your urgent punitive action against @Tejasvi_Surya for his disgraceful comment. pic.twitter.com/emymJrc5aU
— المحامي⚖مجبل الشريكة (@MJALSHRIKA) April 19, 2020
अपनी राय बतायें