अब टमाटर के बढ़े दाम पर हंगामा मचा है। वैसे, तो पिछले कई दिनों से इसके दाम बढ़ रहे थे, लेकिन इस पर बवाल तब मचा जब ख़बर आई कि टमाटर 160 रुपये प्रति किलो पहुँच गया। हालाँकि उत्तर भारत में अधिकतर जगहों पर टमाटर के दाम 80-120 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं, लेकिन हाल ही में बाढ़ से प्रभावित रहे चेन्नई में इसकी क़ीमत 160 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गयी।
देश के ज्यादातर क्षेत्रों में किसानों को औसतन 20 से लेकर 50 रुपये प्रति किलो तक का दाम मिल रहा है। कुछ ही क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ इससे ज़्यादा दाम किसानों को मिल रहे हैं। बाढ़ के मौक़े का अधिकतर फायदा बिचौलिए और खुदरा विक्रेता उठा रहे हैं।
दिल्ली में कई जगहों पर खुदरा में टमाटर 120 रुपये प्रति किलो तक मिल रहे हैं। उत्तराखंड में टमाटर के दाम 80 रुपये पहुँच गए हैं। थोक कारोबारियों के अनुसार सर्दियों के मौसम में टमाटर औसत रूप से 20 रुपये प्रति किलो मिलते थे, लेकिन इस बार यह दाम अप्रत्याशित है। बढ़ रहे टमाटर के दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। मध्य वर्ग की थाली से टमाटर ग़ायब हो गया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है, 'आज टमाटर और प्याज की ये स्थिति है कि जैसे किचन में इन दोनों पर धारा 144 लगी हो, इन्हें 4 से ज्यादा नहीं रख सकते। ये इतने अधिक महंगे हो चुके हैं।'
आज टमाटर और प्याज की ये स्थिति है कि जैसे किचन में इन दोनों पर धारा 144 लगी हो, इन्हें 4 से ज्यादा नहीं रख सकते। यह इतने अधिक महंगे हो चुके हैं: : श्री @Pawankhera pic.twitter.com/aKIIkQo1T6
— Congress (@INCIndia) November 24, 2021
सेवानिवृत्त आईएएस ने बढ़ी महंगाई पर तंज कसा है और लिखा है, 'टमाटर की चटनी खाने वालों पर भी होगी आयकर विभाग की नजर।'
टमाटर की चटनी खाने वालों पर भी होगी आयकर विभाग की नजर।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) November 25, 2021
इस पर प्रतिक्रिया में पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा है, 'शेर पालना है तो चटनी का बलिदान देना होगा!'
शेर पालना है तो चटनी का बलिदान देना होगा 🤣 https://t.co/8Q5USfPTsF
— Rohini Singh (@rohini_sgh) November 25, 2021
उमाशंकर सिंह ने गिनती से टमाटर बिकने की एक ख़बर को ट्वीट कर लिखा है 'गनीमत है अभी चम्मच से नहीं बिक रहा!'
ग़नीमत है अभी चम्मच से नहीं बिक रहा 😂 pic.twitter.com/fzv9zjrYg7
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 25, 2021
परंजॉय गुहा ठाकुरता ने कंगना रनौत की एक मीम को ट्वीट किया है जिस पर लिखा है '2 किलो टमाटर खरीद कर घर लौटते हुए'।
— ParanjoyGuhaThakurta (@paranjoygt) November 25, 2021
अपनी राय बतायें