loader
मंत्री रहे वी सेंथिल बालाजी की फाइल फोटो

तमिलनाडु राज्यपाल ने पहले मंत्री को बर्खास्त किया, विरोध के बाद कहा- आदेश 'लंबित'

तमिलनाडु में देर रात स्टालिन सरकार और राज्यपाल के बीच राजनीतिक 'ड्रामा' चला। पहले तो तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने अप्रत्याशित तौर पर बिना एमके स्टालिन कैबिनेट से सलाह लिए ही जेल में बंद मंत्री वी सेंथिल बालाजी को बर्खास्त कर दिया, लेकिन बाद में जब डीएमके की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई तो राजभवन ने कदम 'पीछे' हटा लिए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सूत्र ने कहा है कि राज्य सरकार को राजभवन से सूचना मिली है कि राज्यपाल का बर्खास्तगी आदेश कानूनी सलाह के लिए लंबित है। हालाँकि, राजभवन से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

ताजा ख़बरें

पहले राजभवन ने बालाजी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का कारण बताते हुए एक बयान में कहा था, 'ऐसी आशंकाएं हैं कि मंत्रिपरिषद में वी. सेंथिल बालाजी के बने रहने से निष्पक्ष जांच सहित कानून की उचित प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जो अंततः राज्य में संवैधानिक मशीनरी को बाधित करेगा।'

राज्यपाल के इस कदम से राज्य की द्रमुक सरकार और राज्यपाल के बीच चल रहा गतिरोध बढ़ सकता है। पहले आए बर्खास्तगी आदेश पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा था कि हम राज्यपाल के इस फ़ैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा था, राज्यपाल को मंत्री को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है। 

मंत्री वी सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 14 जून को गिरफ्तार किया था। उन्हें तमिलनाडु के परिवहन विभाग में नौकरियों के बदले पैसा लेने के घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद जांच के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी थी। सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

अदालत की अनुमति के बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी। चेन्नई की एक अदालत ने उन्हें 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

देश से और ख़बरें

बालाजी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद मुख्यमंत्री स्टालिन ने 15 जून को राज्यपाल को पत्र लिखकर उनके विभागों को दो अन्य मंत्रियों को फिर से आवंटित करने की सिफारिश की। गवर्नर रवि अगले दिन स्टालिन द्वारा मांगे गए विभागों को फिर से आवंटित करने के लिए सहमत हो गए, लेकिन फिर भी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में बालाजी के बने रहने के खिलाफ थे। स्टालिन ने उन्हें 'बिना पोर्टफ़ोलियो के मंत्री' के रूप में बनाए रखने का फैसला किया। इसी बीच राजभवन ने गुरुवार को बालाजी को बर्खास्त कर दिया था। 

तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष एम अप्पावु ने कहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को बाहरी निर्देशों से प्रभावित होने के बजाय संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखना और उनका पालन करना चाहिए।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अप्पावु ने कहा, 'राज्यपाल द्वारा ऐसा आदेश जारी करना खुद का उपहास उड़ाने के समान है।' राज्यपाल के आदेश की वैधता पर उन्होंने कहा, 'इसे संवैधानिक नहीं माना जा सकता और न ही इसे लागू करने की बाध्यता है।'

बालाजी के तमिलनाडु मंत्रिमंडल में बने रहने से लगभग एक महीने से राज्यपाल नाराज हैं। रवि ने 31 मई को स्टालिन को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि वह मंत्री को हटा दें। इस पर स्टालिन ने विस्तार से जवाब दिया और कहा था कि राज्यपाल के पास ऐसे मामलों में कोई अधिकार नहीं है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें