loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

हार

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

जीत

बिलकिस केस के दोषियों की रिहाई में तरजीह मिली या नहीं इसे जांचेगा सुप्रीम कोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार 14 सितंबर को बिलकिस बानो केस की सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, वह इस बात की जांच करेगा कि है क्या बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले के दोषियों को समय से पहले जेल से रिहा करने के मामले में कोई तरजीह दी गई थी।  
सुप्रीम कोर्ट में अब इस केस की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार करने और उसके परिवार के कई सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों को मिली सजा में छूट देने के गुजरात सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई कर रहा था। 
उम्र कैद की सजा पाए इन दोषियों को गुजरात सरकार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले रिहा कर दिया था। इसके बाद  सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई थी। इन याचिकाओं में इन दोषियों को सजा में दी गई इस छूट को चुनौती दी गई थी।  
लॉ से जुड़ी खबरे देने वाली वेबसाइट बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को हुई इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट इस तर्क से सहमत था कि किसी अपराध की प्रकृति और किसी मामले में सबूत दोषियों की शीघ्र रिहाई के लिए छूट या आवेदन पर विचार करने के कारक नहीं हैं। 
हालांकि, जस्टिस बीवी नागरत्ना और उज्जल भुइयां की पीठ ने यह भी सवाल किया कि क्या इस मामले में दोषियों को कोई तरजीह दी गई थी। 
जस्टिस नागरत्ना ने पूछा कि क्या कुछ दोषियों के साथ अलग व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा  सवाल यह है कि क्या कुछ दोषियों को दूसरों की तुलना में अधिक विशेषाधिकार प्राप्त हैं?

अपराध के लिए सजा पहले ही दी चुकी है

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक बिलकिस बानो केस में दोषियों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने अपनी दलीलें देते हुए कहा कि  दोषियों को सिर्फ इस आधार पर माफी के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता कि अपराध जघन्य था। 
उनकी इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब देते हुए कहा कि सवाल यह है कि क्या इस मामले में दोषियों को कानूनी तौर पर छूट का लाभ दिया गया था। 
लूथरा ने जवाब दिया, हम समीक्षा में नहीं बैठे हैं। मेरे विद्वान मित्रों ने अपराध की प्रकृति और सबूतों पर बहस की। यह वह पहलू नहीं है जिस पर अब ध्यान दिया जाए।  इस मामले में केवल दोषियों की रिहाई पर बात होनी चाहिए, मामले की क्रूरता पर नहीं। उन्होंने कहा कि इस केस में दोषियों को अपराध के लिए सजा पहले ही दी चुकी है।
ताजा ख़बरें

कानून ने अपना काम किया है 

सिद्धार्थ लूथरा ने तर्क दिया कि कानून ने अपना काम किया है। अब सवाल यह है कि सज़ा कब ख़त्म होगी? क्या इन लोगों को आज़ादी से वंचित किया जाना चाहिए?  सवाल है कि क्या कार्यपालिका के पास इस पर निर्णय लेने की शक्ति नहीं है?  

इससे पूर्व अगस्त में इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि आपराधिक मामले में आरोपी को समाज में फिर से शामिल होने का संवैधानिक अधिकार है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात और केंद्र सरकार से यह भी पूछा था कि छूट नीतियों को चुनिंदा तरीके से क्यों लागू किया जा रहा है। 

देश से और खबरें

15 अगस्त को रिहा किए गए थे दोषी

 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था। तब बिलकिस बानों करीब 21 वर्ष की थीं और पांच माह की गर्भवती थीं।  दंगे में उनकी तीन वर्ष की बेटी समेत परिवार के कई लोगों की हत्या भी कर दी गई थी। इस मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराया गया था।
ये सभी दोषी जेल में अपनी सजा काट रहे थे लेकिन पिछले वर्ष 15 अगस्त को गुजरात सरकार ने इन सभी दोषियों को जेल से रिहा कर दिया था। इसके बाद बिलकिस बानो ने 30 नवंबर 2022 को गुजरात सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर की थी। इसके साथ ही कई अन्य लोगों ने भी जनहित याचिका दायर की थी।  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें