loader

समलैंगिक विवाह पर 18 अप्रैल से सुनवाई करेगी संविधान पीठ

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर अब पाँच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ सुनवाई करेगी। सीजेआई के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने निर्देश दिया कि 18 अप्रैल से होने वाली इस सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट और यू-ट्यूब पर होगी।

सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला तब आया है जब एक दिन पहले ही केंद्र ने याचिकाओं का विरोध किया है। उसने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 'भारतीय वैधानिक और व्यक्तिगत कानून में विवाह की क़ानूनी समझ है कि केवल एक पुरुष और महिला के बीच विवाह हो'। इसने यह भी कहा है कि इसमें कोई भी हस्तक्षेप व्यक्तिगत क़ानूनों के नाजुक संतुलन में पूरी तरह से तबाही मचाएगा।

ताज़ा ख़बरें

अदालत से इस मुद्दे को संसद पर छोड़ने का आग्रह करते हुए केंद्र ने जोर देकर कहा कि कोई भी बदलाव सक्षम विधायिका के समक्ष ही हो सकता है। इसने यह भी कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के डिक्रिमिनलाइज़ेशन के बावजूद याचिकाकर्ता देश के कानूनों के तहत समलैंगिक विवाह के लिए मौलिक अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं।

सुनवाई के दौरान तीन जजों की बेंच ने कहा कि इस फ़ैसले का समाज पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा और इस पर विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'हमारा विचार है कि उठाए गए मुद्दों को इस अदालत के पाँच न्यायाधीशों की पीठ द्वारा संविधान के ए 145 (3) के संबंध में हल किया जाए तो ठीक रहेगा। तो, हम इसे एक संविधान के समक्ष रखने का निर्देश देते हैं।'
सुनवाई के दौरान सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने इस धारणा को नकार दिया कि एक समलैंगिक जोड़े द्वारा गोद लिया गया बच्चा समलैंगिक ही होगा।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार सीजेआई ने भारत के सॉलिसिटर जनरल द्वारा दिए गए बयान के जवाब में यह टिप्पणी की कि यह संसद का काम है कि वह समलैंगिक जोड़े को कानूनी अधिकार देने पर विचार करे क्योंकि उसे यह जांचना है कि 'एक बच्चे का मनोविज्ञान क्या होगा जिसने या तो दो पुरुष माता-पिता के रूप में या दो महिलाएं माता-पिता के रूप में देखा है और एक पिता और एक माँ द्वारा पाला नहीं गया है'।

देश से और ख़बरें

केंद्र की ओर से पेश भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने याचिकाओं का विरोध करते हुए गोद लेने का एक उदाहरण दिया। उन्होंने कहा- 'जब किसी रिश्ते को मान्यता देने का सवाल है, तो यह विधायिका का कार्य है। यह एक से अधिक कारणों से है। उदाहरण के लिए, जिस क्षण एक ही लिंग के दो व्यक्तियों के बीच विवाह को मान्यता दी जाती है, प्रश्न गोद लेने का होगा। जब गोद लेने का सवाल आएगा, तो संसद को जांच करनी होगी। संसद को लोगों की इच्छा पर विचार करना होगा। संसद को जांच करनी होगी कि बच्चे के मनोविज्ञान की स्थिति क्या होगी जिसने या तो दो पुरुषों को माता-पिता के रूप में देखा है या दो महिलाओं को माता-पिता के रूप में और एक पिता और एक माँ द्वारा पाला नहीं गया है। ये मुद्दे हैं।'

रिपोर्ट के अनुसार इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने टिप्पणी की कि मिस्टर सॉलिसिटर, समलैंगिक जोड़े के गोद लिए हुए बच्चे को समलैंगिक ही होना ज़रूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चा समलैंगिक हो भी सकता है और नहीं भी...।

सम्बंधित खबरें

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश अधिवक्ता अरुंधति काटजू ने एसजी की दलील पर आपत्ति जताने के लिए हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि एसजी के लिए इस तरह का बयान देना बहुत अपमानजनक है। 

इस सुनवाई के बाद पीठ ने याचिकाओं को 18 अप्रैल को सुनवाई के लिए संविधान पीठ के पास भेज दिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें