loader
facebook

सौरभ किरपाल बन सकते हैं देश के पहले समलैंगिक जज

भारत में समलैंगिकों के अधिकार और समाज में उनकी स्वीकार्यता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने वरिष्ठ वकील सौरभ किरपाल को दिल्ली हाई कोर्ट का जज बनाने की सिफ़ारिश की है। यदि उन्हें यह पद मिलता है तो वह भारत में किसी अदालत के पहले समलैंगिक जज होंगे। 

साल 2018 से अब तक उनके नाम पर चार बार विचार किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम की 11 नवंबर को हुई बैठक में एक बार फिर यह मुद्दा उठा।

किरपाल के नाम पर विरोध कॉनफ़्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट के आधार पर हुआ था और यह कहा गया था कि उनके पार्टनर एक यूरोपीय हैं और स्विस दूतावास में काम करते हैं। लेकिन मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना ने सभी आपत्तियों को खारिज करते हुए सौरभ किरपाल के नाम पर मुहर लगा दी। 

ख़ास ख़बरें

न्यायपालिका में विविधता

इससे भारत की न्यायपालिका की विविधता बढ़ेगी और लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव से निपटने में मदद मिलेगी। 

सौरभ किरपाल ने समलैंगिकता को आपराधिक कृत्य बताने वाले क़ानून को चुनौती दी थी और उसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर ऐतिहासिक फ़ैसला देते  हुए कहा था कि समलैंगिकता अपराध नहीं है। नवतेज जौहर और ऋतु डालमिया की याचिका की पैरवी किरपाल ने ही की थी।

supreme court colleagium recommends saurabh kirpal to be first gay judge of delhi high court - Satya Hindi
इनके नाम पर सबसे पहले विचार 2018 में हुआ था, लेकिन उस  समय कहा गया था कि इस पर निर्णय कुछ समय बाद लिया जाएगा। कॉलिजियम ने सौरभ किरपाल के नाम पर जनवरी 2019, अप्रैल 2019 और अगस्त 2020 में भी विचार किया था, पर हर बार किसी न किसी कारण इसे टाला जाता रहा। 
किरपाल ने पिछले साल कहा था,

मेरा पार्टनर एक विदेशी है और इस कारण देश की सुरक्षा को ख़तरा है, यह एक बहाना है और यह साफ है कि मूल वजह मेरी यौनिकता है, मेरा मानना है कि जज के रूप में नियुक्ति के लिए मेरे नाम पर विचार इसलिए ही नहीं किया जा रहा है।


सौरभ किरपाल, वरिष्ठ वकील

मुद्दा समलैंगिकता का

बता दें कि इस साल फरवरी में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश ने तत्कालीन क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को चिट्ठी लिख कर कहा था कि किरपाल के नाम पर सुरक्षा एजंसियों का क्या कहना है, यह उन्हें बताया जाए। 

इसके पहले जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस रवींद्र भट्ट और  जस्टिस गीता मित्तल ने सौरभ किरपाल के नाम की सिफ़ारिश की थी। 

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पहली बार 4 सितंबर, 2018 को तब विचार किया था जब उसी के आसपास समलैंगिकता से जुड़ी धारा 377 पर कोर्ट ने ऐतिहासिक फ़ैसला दिया था। 

तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटा दिया था। इस फ़ैसले से पहले समलैंगिक यौन संबंध आईपीसी की धारा 377 के तहत एक आपराधिक जुर्म था।

सौरभ किरपाल ने कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों में क़ानून की पढ़ाई की है। उनके पिता बी. आर. किरपाल 2002 में देश के मुख्य न्यायाधीश थे।

बता दें कि अमेरिका में 2003 में ही ख़ुद को खुलेआम समलैंगिक घोषित करने वाले राइव्स किस्टलर को जज बना दिया गया था। अमेरिका में अब तक कुल ऐसे 12 जज हुए हैं जो ख़ुद को खुलेआम समलैंगिक कहते हैं जिसमें से 10 तो अभी कार्यरत भी हैं।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका जैसे देशों में भी समलैंगिक जज हैं। ऐसे में हमारी स्थिति क्या है?

समलैंगिकता अपराध नहीं तो समलैंगिक जज बनने में रुकावट क्यों?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें