loader

विकास दर गिरी, राष्ट्रीय सुरक्षा कमजोर हुई, मोदी नाकाम: स्वामी

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। आर्थिक विकास दर में गिरावट से लेकर 'राष्ट्रीय सुरक्षा के कमजोर होने' तक पर। स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर कहा है कि वह अपने 8 साल के कार्यकाल में नाकाम साबित हुए हैं।

स्वामी ने आज एक ट्वीट कर कहा, 'सत्ता में 8 वर्षों में हम देखते हैं कि मोदी आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रहे हैं। इसके विपरीत 2016 के बाद से विकास दर में सालाना गिरावट आई है। राष्ट्रीय सुरक्षा बेहद कमजोर हुई है। मोदी चीन को लेकर बेख़बर हैं और यह समझ से परे है। ठीक होने की गुंजाइश है लेकिन क्या वह जानते हैं कि कैसे?'

वैसे, स्वामी मोदी सरकार पर अक्सर निशाना साधते रहे हैं। लेकिन आर्थिक मामलों में विफल क़रार देना मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े करता है। देश की जीडीपी विकास दर 2016 के बाद से जो गिरने का सिलसिला शुरू हुआ वह कोरोना काल में रसातल में पहुँच गया था। 

भारतीय अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2020-2021 में शून्य से 7.3 प्रतिशत नीचे चली गई, यानी इसकी विकास दर -7.3 दर्ज की गई थी। नेशनल स्टैटेस्टिकल ऑफ़िस यानी एनएसओ ने इस आँकड़े को जारी किया था। मई 2021 में यह रिपोर्ट आई थी और तब कहा गया था कि यह पिछले 40 साल की न्यूनतम आर्थिक विकास दर है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही यानी अप्रैल 2020 से जून 2020 के दौरान विकास दर -24.38 सिकुड़ी थी यानी यह इतनी नेगेटिव में थी। वह आर्थिक विकास दर ठीक ऐसे समय पर दर्ज की गई थी जब नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे हो गए थे। मोदी सरकार इस मौक़े पर बढ़-चढ़ कर दावे कर रही थी जबकि विपक्ष उस पर अर्थव्यवस्था चौपट कर देने का आरोप लगाता रहा है। 

हालाँकि, रिपोर्टें तो ऐसी थीं कि कोरोना के पहले ही अधिकतर सेक्टर बेहद ख़राब प्रदर्शन कर रहे थे। रही सही कसर कोरोना ने पूरा कर दिया। कोरोना काल में बेरोज़गारी रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ गई। करोड़ों लोगों के बेरोजगार होने की रिपोर्टें आईं। हालाँकि, कोरोना से पहले ही सीएमआईई की रिपोर्ट में सामने आया था कि बेरोजगारी 45 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई थी। 

ताज़ा ख़बरें

कोरोना की पहली लहर के बाद अर्थव्यवस्था उबरती हुई लगी लेकिन बाद में आई संक्रमण की लहरों ने उसमें व्यवधान डाला। जब हालात सुधरने लगे तो जीडीपी में 10 फ़ीसदी से भी ज़्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई, लेकिन वह उम्मीद भी अब टूटती दिख रही है।

विश्व बैंक ने एक हफ्ते पहले ही भारत के लिए अपने आर्थिक विकास दर के पूर्वानुमानों में कटौती की है। 

विश्व बैंक ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के लिए अपने विकास अनुमान को चालू वित्त वर्ष में मार्च 2023 तक के लिए 8.7% से घटाकर 8% कर दिया है।

बैंक ने कहा है कि भारत में कोरोना महामारी से श्रम बाजार को पूरी तरह उबरने में दिक्कतों और मुद्रास्फीति के दबाव से घरेलू खपत बाधित होगी। 

महंगाई बेकाबू!

बता दें कि हाल ही में जारी आँकड़ों में कहा गया है कि मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर 6.95 फ़ीसदी रही है। यह 16 महीने का रिकॉर्ड स्तर है। यह लगातार तीसरा महीना है जब महंगाई दर रिजर्व बैंक द्वारा तय सीमा से ऊपर है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस महंगाई को 6 प्रतिशत की सीमा के अंदर रखने का लक्ष्य रखा है। यानी मौजूदा महंगाई की दर लगातार तीसरे महीने ख़तरे के निशान के पार है और लगातार बढ़ रही है।

देश से और ख़बरें

खुदरा महंगाई के बाद आए थोक महंगाई के आँकड़ों ने भी चिंता पैदा की है। थोक मूल्य मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 14.55 प्रतिशत पर पहुँच गई है। यह पिछले चार महीने के उच्चतम स्तर है। इससे पहले फरवरी में यह थोक महंगाई 13.11 प्रतिशत थी।

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ीं।

राष्ट्रीय सुरक्षा कमजोर?

सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला भी उठाया है। मोदी सरकार के कार्यकाल में चीन के मोर्चे पर भारत के सामने बेहद मुश्किलें आई हैं। कई रिपोर्टें आईं जिनमें कहा गया कि चीन ने लद्दाख क्षेत्र में घुसपैठ की। दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प भी हुई और उसमें कई जवान शहीद हुए। अभी भी समय समय पर रिपोर्टें आती रही हैं कि चीन ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि चीन भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ किए हुए है। इस मामले में दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की वार्ता चल रही है। 

ख़ास ख़बरें
बता दें कि स्वामी ने अभी दो दिन पहले ही आरोप लगाया है कि यहां फ़ैसले लेने वाले कई लोग अमेरिका और चीन से डरते हैं। न्यूज इंडिया 24×7 से बात करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि 'अभी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एस जयशंकर के सामने कहा कि भारत में मानवाधिकार छीना जा रहा है, इसको हम बड़े गौर से देख रहे हैं। अमेरिका की इस टिप्पणी पर हमारे विदेश मंत्री खामोश रहे। यह आत्मसम्मान नहीं है।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें