कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच देश भर में प्रभावित लाखों छात्रों के लिए क्या सरकार के पास कोई योजना है? पढ़ाई तो कहीं नहीं हो रही है लेकिन कहीं-कहीं परीक्षाएँ ली जा रही हैं और कहीं-कहीं नहीं भी। एक सवाल तो यह है कि जब कोरोना संक्रमण के डर से स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो सकती तो परीक्षा कैसे ली जा सकती है? और दूसरा सवाल यह है कि जब कुछ संस्थानों में या जॉब वैकेंसी के लिए परीक्षा ली जा सकती है तो ग्रेजुएशन की परीक्षा क्यों नहीं? यह सवाल इसलिए कि ग्रेजुएशन की परीक्षा नहीं होने से लाखों छात्र जॉब के लिए आवेदन करने से वंचित रह जा रहे हैं। अब इस वजह से कितने छात्रों का भविष्य ख़राब होगा, क्या इसकी चिंता विश्वविद्यालयों को है?
परीक्षाओं में एकरूपता नहीं होने से छात्रों के सामने एक अलग ही समस्या खड़ी हो गई है। एक परीक्षा के नहीं होने से छात्र नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं और जब तक अगली बार वैकेंसी आएगी तब तक कई छात्र ओवरएज हो जाएँगे। कानपुर के सीएसजेएम विश्वविद्यालय में बीएससी फ़ाइनल ईयर के छात्र औरेया ज़िले के निवासी अंशुमन सिंह सेंगर के सामने भी यही दिक्कत है। उन्होंने इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा, लेकिन वह कहते हैं कि मुख्यमंत्री से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
छात्र सेंगर कहते हैं कि या तो पुलिस एसआई की परीक्षा टाल दी जाए या फिर कुछ ऐसा प्रावधान किया जाए कि ग्रेजुएशन की परीक्षा होने के बाद सर्टिफ़िकेट की माँग की जाए।
ग्रेजुएशन के फ़ाइनल ईयर के छात्र अंशुमन कहते हैं कि ग्रेजुएशन की परीक्षा तो नहीं ली जा रही है लेकिन राज्य और केंद्र सरकार के अधीन आईबीपीएस आआरबी, पीओ और कलर्क की वैकेंसी लगातार आ रही है। आईबीपीएस और बिहार पुलिस एसआई, फ़ोरेस्ट रेंजर की वैकेंसी भी आई है लेकिन उसमें 21 जुलाई 2020 से पहले शैक्षिक योग्यता से संबंधित परीक्षाओं के परिणाम आने वाले ही फ़ॉर्म भर सकते हैं। वह पूछते हैं कि जब यूपीएससी एसिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में फ़ाइनल ईयर वालों के लिए परीक्षा में बैठने की अनुमति दे सकता है तो राज्य सरकारें और बैंक की वैकेंसी में ऐसा क्यों नहीं हो सकता।
आशुतोष तिवारी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'ग्रेजुएशन फ़ाइनल ईयर वालों को समय से एग्जाम न होने के कारण हम लोग इस समय आने वाली किसी भी वैकेंसी में अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। अगर कोरोना न होता तो हम लोग इस समय जो वैकेंसी आ रही है उसमें एलिजिबल होते। कृपया फ़ाइनल ईयर वालों को मौक़ा दे सरकार।'
@bstvlive Graduation final year valon ko smy se exam n hone ke karn hm log is smy ane vali kisi bhi vacancy me apply nahi kr pa rhe agr corona n hota to hm log is smy jo vacancy a rhi usme eligible hote pls final year valon ko mauka de sarkar
— Ashutosh Tiwari (@Ashutos24926373) August 26, 2020
But sir due this corona situation we didn't have exams yet,and my mba classes are also started,sir now I have to pay the fee for my MBA,.I approached bank and the study loan rules are that I have to complete my graduation,.my family is depended on farming
— Karishma (@Karish61) August 18, 2020
अपनी राय बतायें