दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 10,694,060 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 516,210 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19,684 मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है।
भारत में अब तक कुल 6,05,068 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 17,837 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईसीएमआर ने कहा है कि भारत में 1 जुलाई तक 90,56,173 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। बुधवार को 2,29,588 सैंपल्स की जांच हुई।
महाराष्ट्र में संक्रमण के 5,537 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,80,298 हो गयी है। बीते 24 घंटों में 198 मौतें हुई हैं और राज्य में अब तक 8,053 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 3,882 नए मामले सामने आए हैं और 63 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,264 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक संक्रमण के 94,049 मामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में संक्रमण के 2,442 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89,802 हो गयी है। 61 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,803 हो गया है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,28,062 जबकि ब्राज़ील में 60,632 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 43,991 और इटली में 34,788 हो चुकी है।
फ़्रांस में अब तक 29,864 और स्पेन में लोगों की जान 28,364 कोरोना वायरस के कारण गई है।
अपनी राय बतायें