भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने देश के
प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को अपराधी 'क़रार' दिया है।
समाचार एजेन्सी यूनएनआई ने ख़बर दी है कि चौहान ने ओडिशा के भुवनेश्वर में कहा कि नेहरू ऐसे 'अपराधी' थे, जिसने जम्मू-कश्मीर पर
अनुच्छेद 370 थोपने का 'अपराध' किया है। चौहान के मुताबिक़, नेहरू का दूसरा 'अपराध यह था कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ युद्ध में युद्धविराम की घोषणा कर दी थी।
मध्य प्रदेश के इस पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा, 'नेहरू का दूसरा अपराध यह था कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर अनुच्छेद 370 थोपा। एक देश में एक साथ दो प्रतीक, दो संविधान और प्रधान कैसे हो सकते हैं? यह अन्याय नहीं, देश के प्रति अपराध था।'
चौहान के ऐसा कहने के कुछ दिन पहले ही
केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 में बदलाव कर जम्मू-कश्मीर को दिया गया ख़ास दर्जा ख़त्म कर दिया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो भागों बाँटने, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाने का क़ानून भी बना दिया गया।
अपनी राय बतायें