loader

दिल्ली चुनाव में हार मोदी नहीं, शाह की विफलता: शिवसेना

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ज़बरदस्त जीत पर बीजेपी के पूर्व सहयोगी शिवसेना ने अमित शाह को निशाने पर लिया है। इसने कहा है कि चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से ज़्यादा गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदार हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार पर संपादकीय छपा है। इसने लिखा है कि बीजेपी राज्यों के चुनाव लगातार इसलिए हार रही है क्योंकि या तो इसे किसी पार्टी या नेता से कड़ी चुनौती मिल रही है। इसने लिखा है कि राज्यों के चुनाव से अलग लोकसभा चुनाव सिर्फ़ मोदी का करिश्मा ने जिताया था।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं। बीजेपी को आठ सीटें मिली हैं। 

ताज़ा ख़बरें

दिल्ली चुनाव के नतीजे के बाद अरविंद केजरीवाल को चारों तरफ़ से बधाइयाँ मिल रही हैं, लेकिन बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना हो रही है। ज़्यादा आलोचना इसलिए हो रही है कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव जीतने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने से लेकर, हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषण तक का सहारा लिया गया। ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया जिसे क़तई इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। कहा जाता है कि अमित शाह की रणनीति ही थी कि तमाम मंत्रियों और बड़ी संख्या में सांसदों को लगाया गया। अमित शाह ने ही चुनावी रैलियों का नेतृत्व किया। वह डोर-टू-डोर कैंपेन में लगे रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं से फ़ीडबैक लेते रहे। यही कारण है कि शिवसेना ने अमित शाह को निशाने पर लिया है। 

देश से और ख़बरें

'सामना' ने बुधवार को संपादकीय में लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के चुनाव को सम्मान का विषय बनाया था। जेपी नड्डा ने हाल ही में पार्टी की बागडोर संभाली है, लेकिन असली 'खिलाड़ी' अमित शाह थे। पार्टी अध्यक्ष के कार्यकाल समाप्त होने से पहले वह चुनाव जीतना चाहते थे। उन्होंने झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र को भी खो दिया। राष्ट्रीय राजधानी में आप का झंडा फहरा रहा है, जबकि वित्तीय राजधानी में शिवसेना के मुख्यमंत्री स्थापित हैं।"

संपादकीय में बीजेपी द्वारा नागरिकता क़ानून को मुद्दा बनाए जाने पर भी टिप्पणी की गई है। 

सामना के अनुसार, बीजेपी ने नागरिकता संशोधन क़ानून यानी सीएए और दिल्ली में शाहीन बाग़ प्रदर्शन को सिर्फ़ मुसलिम का प्रदर्शन बताया और अपने चुनाव कैंपेन को इसी के इर्द-गिर्द रखा। इसने यह भी लिखा है कि मतदाता ध्रुवीकरण के इस झाँसे में नहीं आए और केजरीवाल के पक्ष में मतदान किया।

सामना ने संपादकीय में लिखा है, 'पिछले साल ही दिल्ली में लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर बीजेपी जीती थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में इसे केजरीवाल के रूप में मज़बूत स्थानीय विकल्प का सामना करना पड़ा। केजरीवाल ने अपने काम के दम पर वोट माँगा।'

बता दें कि शिवसेना 2019 के लोकसभा चुनाव तक शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में थे। हालाँकि उनके बीच कुछ विवाद होते रहे थे। लेकिन महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद दोनों पार्टियों में तालमेल नहीं बनने के कारण इस गठबंधन की सरकार नहीं पाई थी और दोनों पार्टियाँ अलग हो गईं। शिवसेना ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है। इसके बाद से ही शिवसेना बीजेपी पर हमलावर रही है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें