शाहीन बाग में हवा में गोलियाँ दागने वाले कपिल गुर्जर ने पुलिस को बताया है कि वह 2019 में आदमी पार्टी में शामिल हुआ था। इससे जुड़ी तसवीर भी सामने आई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह जानकारी दी है। क्राइम ब्रांच ने कपिल गुर्जर से लंबी पूछताछ की, जिसमें यह जानकारी सामने आई।
आम आदमी पार्टी ने कपिल गुर्जर से किसी तरह के रिश्ते से साफ़ इनकार किया है।
लेकिन पुलिस के मुताबिक़, कपिल ने कहा कि उसके पिता गाजे सिंह भी आदमी पार्टी में ही थे, उसने और उसके पिता ने 2019 में इस पार्टी की सदस्यता ली थी।
बीएसपी या 'आप' से रिश्ता?
लेकिन गाजे सिंह ने 2012 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ा था। पुलिस का कहना है कि कपिल के फोन से एक तसवीर मिली, जिसमें वह आम आदमी पाटी के नेता संजय सिंह और आतिशी मर्लीना के साथ दिख रहा है। दिल्ली पुलिस ने अदालत को कपिल, उसके पिता और आम आदमी पार्टी के रिश्तों की जानकारी भी दी है।
दूसरी ओर संजय सिंह ने गाजे सिंह या कपिल गुर्जर के साथ किसी तरह के रिश्ते से साफ़ इनकार किया है। उन्होंने कहा :
“
इस तरह के फोटो जारी करने का कोई मतलब नहीं है। यह बीजेपी की गंदी राजनीति का हिस्सा है। जो अपराध हुआ है, उसकी जाँच होनी चाहिए और दोषी को कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए।
संजय सिंह, नेता, आम आदमी पार्टी
दूसरी ओर, क्राइम ब्रांच के उपायुक्त राजेश देव ने कहा, 'मामले की पड़ताल के दौरान हमें फ़ोन से यह तसवीर मिली। कपिल ने माना है कि वह और उसके पिता जनवरी-फरवरी 2019 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।'
बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने इसे आम आदमी पार्टी का गंदा पक्ष क़रार दिया है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली और देश ने आज आम आदमी पार्टी का गंदा पक्ष देखा है। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने राजनीतिक महात्वाकांक्षा के लिए देश की सुरक्षा को बेच दिया है।'
नड्डा ने इसके आगे कहा, 'अतीत में केजरीवाल सेना का अपमान और आतंकवादियों की मदद किया करते थे। आज इस तरह की आतंकवादी गतिविधियों में में लगे आदमी से उनका रिश्ता उजागर हो गया।'
याद दिला दें कि शाहीन बाग में जहाँ महिलाएं नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ धरने पर बैठी हैं, वहां से थोड़ी दूरी पर ही शुक्रवार को दोपहर बाद कपिल गुर्जर ने हवा में गोलियां चलाई थीं। उसने हवा में गोली चलाने से पहले ‘जयश्री राम’ के नारे भी लगाए थे। दिलचस्प बात यह है कि अभियुक्त ने जिस समय हवा में गोलियाँ चलाई थीं, वहीं पुलिस वाले भी खड़े थे।
भारतीय दंड संहिता के आर्म्स एक्ट की धारा 356 और 506 के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है।
अपनी राय बतायें