loader

शाहीन बाग को बताया 'देशद्रोहियों' का अड्डा, उसकी दादी 'टाइम' के 100 प्रभावशाली लोगों में 

सीएए और एनआरसी के विरोध में हुए जिस शाहीन बाग प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयोग नहीं, प्रयोग कहा था और यह भी कहा था कि आतंकवादियों को उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है, शाहीन बाग की दादी के नाम से मशहूर बिलकिस को अमेरिकी टाइम पत्रिका ने 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों में माना है। लेकिन इसके साथ ही टाइम ने नरेंद्र मोदी को भी उस सूची में शामिल किया है।

नफ़रत का अभियान!

यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि सीएए के ख़िलाफ़ 100 दिन से ज़्यादा चला यह आन्दोलन न केवल पूरी तरह शांतिपूर्ण था, बल्कि स्वत: स्फूर्त भी था। इससे जुड़े लोगों को देशद्रोही कहा गया, आतंकवादी कह कर प्रचारित किया गया। इसे बदनाम करने के लिए कहा गया था कि इसके मंच से पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाया गया, पाकिस्तान का झंडा फहराया गया। 
दुनिया की सबसे मशहूर पत्रिका में इस आन्दोलन की एक एक्टिविस्ट का इतने सम्मान से नाम शामिल होना महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि इसके ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने के लिए बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने 'देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को' का नारा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस के उपायुक्त की मौजूदगी में खुले आम धमकी देते हुए दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया, चेतावनी दी कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को नहीं हटाया गया तो वे ख़ुद अपने लोगों के साथ सड़कों पर उतरेंगे।

क्या कहा था कपिल मिश्रा, परवेश वर्मा ने?

बात यही नहीं रुकी। बीजेपी के ही एक और सांसद परवेश साहेब सिंह वर्मा ने कहा कि 'जो लोग शाहीन बाग में धरना दे रहे हैं, वे कल वहां से निकल कर लोगों के घरों में घुसेंगे और उनकी बहू-बेटियों से बलात्कार करेंगे।'
जिस आन्दोलन के ख़िलाफ़ ऐसा ज़हर भरा अभियान चलाया गया हो, बीजेपी के सामान्य साइबर सिपाही से लेकर प्रधानमंत्री तक को विषभरी बातें कहने को मजबूर होना पड़ा हो, उसकी एक 82 साल की महिला एक्टिविस्ट को दुनिया के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों में एक माना जा रहा है और उन्हें 'आइकॉन' की सूची में डाला गया है, यह इस आन्दोलन की जीत नहीं तो क्या है?

'टाइम' मैग़्जिन की आईकॉन

इस सूची में राजनेता कलाकार, अभिनेता, बड़े-बड़े लोग, मशहूर शख़्सियतों को चुना जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी को 'नेताओं' की श्रेणी में जगह दी गई है तो 'शाहीन बाग की दादी' को 'आइकॉन' श्रेणी में रखा गया है। वैसे, इस दादी का असली नाम बिलकिस है।
बिलिकिस तब चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने सीएए के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग में धरना दे रहे लोगों का प्रतिनिधित्व किया था। इस धरने में समाज के सभी वर्ग के लोगों की शिरकत थी, पर इसकी शुरुआत स्थानीय महिलाओं ने की थी। 'शाहीन बाग की दादी' उन स्थानीय महिलाओं में एक थीं। बिल्किस दादी ने कहा था, 

‘वे हमें देशद्रोही कहते हैं, जब हमने अंग्रेजों को इस देश से भगा दिया तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कौन हैं। अगर कोई हम पर गोली भी चला दे तो भी हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे। वे लोग नागरिकता क़ानून और एनआरसी को ख़त्म कर दें, हम तुरंत यहां से उठ जायेंगे।’


बिलकिस, शाहीन बाग की दादी

लोगों की आवाज़!

टाइम मैग़्जिन ने उनके बारे में लिखा है, एक हाथ में प्रार्थना की माला और दूसरे में राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए बिलकिस भारत में किनारे पर धकेल दिए गए लोगों की आवाज़ बन गईं। वह सुबह 8 बजे से मध्य रात्रि तक धरने पर बैठी रहती थीं।
मशहूर पत्रकार और लेखिका राणा अयूब ने लिखा, 'उस विरोध प्रदर्शन को देखें जहां हम बैठे हुए हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ मुसलमान विरोध कर रहे हैं। आएं और देखें कि कितने लोग खाना बाँट रहे हैं।' बिलकिस ने उस समय इंडियन एक्सप्रेस से कहा था,

'हम बूढी हैं और हम अपने लिए यह सब नहीं कर रही हैं। यह हमारे बच्चों के लिए है। वर्ना हम अपने जीवन की सबसे ठंडी रात में इस तरह खुले में क्यों रहतीं?'


बिलकिस, शाहीन बाग की दादी

सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थता

याद दिला दें कि 100 दिन से ज़्यादा समय तक चले इस आन्दोलन को कोरोना महामारी शुरू होने के बाद दिल्ली पुलिस ने हटा दिया था।
धरना प्रदर्शन के दो महीने बीत जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को मध्यस्थ बनाया था। पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत में मध्यस्थों की मदद कर रहे थे।
शाहीन बाग़ की चर्चित दादियों ने भी मध्यस्थों के सामने अपनी बात रखी थी। दादियों में से एक बिल्किस ने कहा था, ‘हमने पूरी सड़क नहीं घेरी है, सिर्फ़ 100 से 150 मीटर तक हिस्से में टेंट लगा है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिये रोड को बंद किया हुआ है। हमने कभी पुलिस या प्रशासन से नहीं कहा कि वह हमारे लिये सड़कों को बंद करे।’
जिन नरेंद्र मोदी, कपिल शर्मा और परवेश सिंह वर्मा ने शाहीन बाग के ख़िलाफ़ जहर उगला था, वे अब उसकी दादी से माफ़ी मांगेगे? मुख्यधारा की मीडिया के जिन एंकर योद्धाओं और शूरवीर रिपोर्टरों ने शाहीन बाग के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ रखा था, क्या वे अपने गिरेबां में झांक कर देखेंगे? 
ये सवाल इसलिए ख़त्म नहीं होंगे और पूछे जाते रहेंगे क्योंकि जो देश की फ़िज़ा है, उसमें इस तरह के हेट स्पीच और घृणा अभियान से भविष्य में इनकार नहीं किया जा सकता है। और इस तरह के आन्दोलन से भी कोई इनकार नहीं कर सकता। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें