पश्चिम बंगाल की यात्रा पर आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जबरदस्त चुटकी ली। खड़गपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस वाले मोहन भागवत जी को मिठाई और फल खिलाएं और यह तय करें कि चार दिनों के दौरान राज्य में कोई 'दंगा' न हो। भागवत मंगलवार से शुरू हुए आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहेंगे। यह शिविर केशियरी में तीन सप्ताह तक चलेगा।ममता ने सवाल किया कि
आरएसएस प्रमुख के केशियरी में रहने का मकसद क्या है? ...मैं पुलिस वालों से कहूंगी कि प्रशासन की ओर से उन्हें मिठाई और फल भेज सकते हैं। उन्हें एहसास होने दें कि हम अपने मेहमानों के साथ कितने सौहार्दपूर्ण हैं। ममता बनर्जी ने यहां एक समीक्षा बैठक में अपने अधिकारियों से कहा।
ताजा ख़बरें
सीएम ने यहां प्रशासनिक बैठक के दौरान केशियारी थाने के प्रभारी निरीक्षक से कहा, उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई दंगा न हो।
आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी देबाशीष चौधरी ने हालांकि यह कहते हुए पलटवार किया कि यह दिलचस्प है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमारी सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए उत्सुक हो गई हैं ... साथ ही, हम उनसे इस्लामिक संगठनों द्वारा चलाए जा रहे तब्लीगी जमात शिविरों में जाने का आग्रह करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह अच्छा होगा यदि सुश्री बनर्जी अपने लिए आरएसएस के शिविर को देखें, जहां उन्होंने दावा किया कि युवाओं को वहां शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है।
अपनी राय बतायें