loader

पाक कलाकारों पर प्रतिबंध के लिए याचिका पर SC बोला- संकीर्ण सोच न रखें

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पाकिस्तानी कलाकारों के लिए भारतीय वीजा पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया। इसकी मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता को इतनी संकीर्ण सोच नहीं रखना चाहिए। याचिकाकर्ता ने बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

याचिकाकर्ता फ़ैज़ अनवर क़ुरैशी ने शुरुआत में बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था। इसने पिछले महीने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। अपनी याचिका में कुरैशी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने वाले भारतीय नागरिकों या उनसे जुड़ी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए उचित आदेश देने का निर्देश देने की मांग की थी।

ताज़ा ख़बरें

कुरैशी की अपील सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ के सामने आई। पीठ ने मंगलवार को उनसे याचिका पर दबाव न डालने के लिए कहा। पीठ ने कहा कि वह बंबई उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं है। हाई कोर्ट ने कलाकार होने का दावा करने वाले फैज़ अनवर कुरैशी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया था।

क़ुरैशी के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश में कुछ आलोचनात्मक टिप्पणियों का हवाला दिया लेकिन न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा, 'क्षमा करें, ऐसा न करें। यह आपके लिए एक अच्छा सबक है। इतना संकीर्ण नहीं बनें'।

याचिका में राहत की मांग करते हुए कहा गया था कि पाकिस्तानी फ़िल्म उद्योग में काम करने के इच्छुक भारतीय कलाकारों को भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों जैसा अनुकूल माहौल नहीं मिलता है।
शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता के ख़िलाफ़ उच्च न्यायालय द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को हटाने की याचिका भी खारिज कर दी।
याचिका में अदालत से केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह भारतीय नागरिकों, कंपनियों, फर्मों और संघों पर किसी भी पाकिस्तानी को रोजगार देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए। बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वह जो राहत चाहता है वह सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति को बढ़ावा देने की दिशा में एक उलटा कदम होगा और इसमें कोई योग्यता नहीं है।
देश से और ख़बरें

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने कहा था, 'यह समझना चाहिए कि देशभक्त होने के लिए किसी को विदेश, खासकर पड़ोसी देश के लोगों के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार करने की ज़रूरत नहीं है।' इसने आगे कहा, 'एक सच्चा देशभक्त वह व्यक्ति है जो निस्वार्थ है, जो अपने देश के लिए समर्पित है, जो वह तब तक नहीं हो सकता जब तक वह दिल का अच्छा व्यक्ति न हो। जो व्यक्ति दिल का अच्छा है वह अपने देश में किसी भी गतिविधि का स्वागत करेगा जो देश के भीतर और सीमा पार शांति, सद्भाव और शांति को बढ़ावा देता हो।' 

उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि कला, संगीत, खेल, संस्कृति, नृत्य आदि ऐसी गतिविधियाँ हैं जो राष्ट्रीयताओं, संस्कृतियों और राष्ट्रों से ऊपर उठती हैं और वास्तव में राष्ट्र और राष्ट्रों के बीच शांति, एकता और सद्भाव लाती हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें