पत्रकार राजदीप सरदेसाई के ख़िलाफ़ न्यायपालिका से संबंधित उनके ट्वीट के लिए मुक़दमा किए जाने की ख़बरों को सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों ने खारिज किया है और कहा है कि राजदीप के ख़िलाफ़ कोई अवमानना का केस दर्ज नहीं किया गया है। इस मामले में पहले ख़बर आई थी कि आस्था खुराना नाम की याचिकाकर्ता की शिकायत पर अवमानना का केस दर्ज किया गया है। लेकिन इन ख़बरों को खारिज किया गया है। क़ानूनी मामलों पर रिपोर्टिंग करने वाली वेबसाइट 'लाइव लॉ' ने ट्वीट किया है।
[BREAKING] SC sources clarify that no suo moto criminal contempt proceedings have been initiated against Rajdeep Sardesai & that the status of case shown at SC Website as SMC(Crl) 2/2021 has been placed "inadvertently". Appropriate action to rectify the same is under process.
— Live Law (@LiveLawIndia) February 16, 2021
इस ट्वीट में साफ़ किया गया है, 'सुप्रीम कोर्ट के सूत्र सफ़ाई देते हैं कि राजदीप सरदेसाई के ख़िलाफ़ स्वत: संज्ञान में आपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है और सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर एसएमसी (Crl) 2/2021 के रूप में दिखाए गए मामले की स्थिति "अनजाने में" हो गई है। उसको ठीक करने के लिए उचित कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।'
अपनी राय बतायें