loader

आर्यन ख़ान मामले की जाँच से हटाए गए समीर वानखेड़े

मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर और आर्यन ख़ान मामले की जांच टीम को लीड कर रहे समीर वानखेड़े को क्रूज़ ड्रग्स केस की जाँच से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हटा दिया है। अब इस केस की जाँच दिल्ली की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी को सौंपी गई है। यह एसआईटी मुंबई ज़ोन के छह मामलों की जांच करेगी जिसमें आर्यन खान केस और इसके अलावा एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर ख़ान ड्रग केस की जांच भी शामिल है। समीर वानखेड़े पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कई संगीन आरोप लगाए थे जिसके बाद से एनसीबी की दिल्ली की एक टीम वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच कर रही है।

ताज़ा ख़बरें

शुक्रवार शाम उस समय एनसीबी के मुंबई दफ्तर में हलचल मच गई जब दिल्ली एनसीबी हेड क्वार्टर से एक आदेश आया जिसमें मुंबई ज़ोन के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन ख़ान ड्रग्स केस की जांच से हटा दिया गया। एनसीबी के दिल्ली दफ्तर से आए आदेश में कहा गया है कि समीर वानखेड़े आर्यन ख़ान केस की जांच से दूर रहेंगे, यानी उनको ड्रग्स केस की जांच से हटा दिया गया है। इसके अलावा वानखेड़े महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर ख़ान के केस की जांच भी नहीं करेंगे।

एनसीबी दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने सत्य हिंदी को बताया कि दिल्ली एनसीबी की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कुल 6 मामलों की जांच के लिए गठित की गई है जिसमें आर्यन खान ड्रग्स केस और समीर खान ड्रग्स केस भी शामिल है। 

मुथा अशोक जैन ने कहा कि क्योंकि समीर वानखेड़े पर एक राजनीतिक दल के नेता और इसके अलावा आर्यन खान केस से जुड़े हुए कुछ गवाहों ने आरोप लगाए हैं जिसके चलते एनसीबी एसआईटी की टीम समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच कर रही है, यही कारण है कि उनको आर्यन ख़ान की जांच से दूर रखा गया है।

जैन ने कहा कि महाराष्ट्र जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की एसआईटी टीम जांच करेगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं। यह फ़ैसला दिल्ली एनसीबी के बड़े अधिकारियों ने लिया है।

जैन का कहना है कि दिल्ली एनसीबी की एक टीम आर्यन ख़ान ड्रग्स केस की जांच के लिए कल मुंबई पहुँच रही है।

sameer wankhede removed from aryan khan cruise drugs case probe - Satya Hindi

आर्यन ख़ान केस की जांच से हटाए जाने के बाद मुंबई एनसीबी ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सत्य हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा,

मैं आर्यन ख़ान ड्रग्स केस का जांच अधिकारी था ही नहीं, मैं सिर्फ आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच सुपरवाइज कर रहा था। ऐसे में मुझे जांच से हटाने का कोई मतलब ही नहीं बनता है।


समीर वानखेड़े

वानखेड़े ने कहा कि उन्होंने मुंबई हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल भी की है जिसमें उनके ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए किसी केंद्रीय एजेंसी की मांग की गयी है। वानखेड़े ने कहा कि अब आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच दिल्ली की एसआईटी की टीम करेगी और अगर इस एसआईटी टीम को कोई मदद की ज़रूरत होगी तो वह मुंबई ज़ोनल डायरेक्टर के तौर पर मदद ज़रूर करेंगे।
देश से और ख़बरें

समीर वानखेड़े ने इसके साथ ही उन अटकलों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि उनके मुंबई ज़ोनल डायरेक्टर पद से हटाने की ख़बरें भी अफवाह हैं। वह पहले की तरह मुंबई ज़ोन के एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर बने रहेंगे।

इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया, 'यह सिर्फ़ शुरुआत है। इस सिस्टम को साफ़ करने के लिए बहुत कुछ करना है और हम इसे करेंगे।'

बता दें कि समीर वानखेड़े पर पिछले काफ़ी दिनों से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता नवाब मलिक आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर आईआरएस की नौकरी हासिल करने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े फ़िल्म स्टार से अवैध वसूली के आरोप लगाए थे। इसके बाद एनसीबी की दिल्ली की एक एसआईटी वानखेड़े पर लगे आरोप की जांच कर रही है। जबकि मुंबई पुलिस भी आर्यन ख़ान ड्रग्स केस में गवाह रहे प्रभाकर सेल के आरोपों की जांच कर रही है जिसमें उन्होंने समीर वानखेड़े पर किरन गोसावी के ज़रिए अवैध वसूली करने के आरोप लगाए थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें