शुक्रवार सुबह जब साध्वी प्रज्ञा ने माफ़ी माँगी थी तब उन्होंने यह भी कहा कि मैं महात्मा गाँधी के विचारों और देश के प्रति उनके योगदान का सम्मान करती हूँ। इसके साथ ही उन्होंने सफ़ाई भी दी थी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इसी कारण माफ़ी के बाद भी संसद में हंगामा जारी रहा था। बता दें कि विवाद बढ़ने पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर अपनी सफ़ाई दी थी और कहा था कि उनके बयान को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया है।
प्रज्ञा की यह माफ़ी संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों द्वारा उनके बयान के ज़बरदस्त विरोध के बाद आयी है। बीजेपी और सरकार पर भी प्रज्ञा के बयान को लेकर ज़बरदस्त दबाव था। इसी दबाव के कारण पहले तो प्रज्ञा को रक्षा मामलों की संसदीय समिति से हटाया गया था और आज यानी शुक्रवार को ही पार्टी और सरकार की ओर से तलब किया गया है। इससे पहले प्रज्ञा झुकने को तैयार नहीं थीं और उन्होंने कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। ऐसा तब है जब उनके बयान को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है।
राहुला पर निशाना साधा
पहली बार माफ़ी माँगने के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने ‘आतंकवादी’ कहे जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर भी हमला किया था। उन्होंने बिना नाम लिए ही कहा, ‘सदन के एक सम्मानित नेता ने मुझे आतंकवादी कहा। मेरे ख़िलाफ़ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है, लेकिन इस तरह की बात कहना एक महिला का अपमान है।’संसद में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था बापू की हत्या से भी ज़्यादा बुरी बात है किसी सांसद को आतंकवादी कहना, इसलिए राहुल के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जाना चाहिए। हालाँकि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया।
संसद में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बापू के हत्यारे गोडसे को देशभक्त कहने के बाद से ही बीजेपी पर कार्रवाई करने का दबाव था। क्योंकि पिछली बार लोकसभा चुनाव से पहले जब उन्होंने गोडसे को देशभक्त कहा था तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि प्रज्ञा को वह कभी दिल से माफ़ नहीं कर पाएँगे।
चुनाव बाद प्रज्ञा लोकसभा में पहुँचीं और इसी हफ़्ते उन्हें संसद की रक्षा समिति में जगह दे दी गई थी। लेकिन चौरतफ़ा दबाव के बाद बीजेपी को प्रज्ञा को संसदीय समिति से हटाना पड़ा। हालाँकि, कहा तो यह जा रहा है कि बीजेपी को प्रज्ञा को पार्टी से निकाल देना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
अपनी राय बतायें