भारत के आयुर्वेद मंत्रालय के एक हर्बल फॉर्मूलेशन आयुष-64 का संक्रमण के ख़िलाफ़ कोई लाभकारी प्रभाव नहीं है। यह नये शोध में दावा किया गया है। शोध भी एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने किया है। आयुर्वेद मंत्रालय द्वारा आयुष-64 को हल्के और मध्यम कोविड संक्रमण के ख़िलाफ़ एक उपाय के रूप में प्रचारित किया गया और इसे क्लिनिकल प्रबंधन प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है।
एम्स जोधपुर के डॉक्टरों ने आयुष-64 और मानक इलाज प्राप्त करने वाले कोरोना रोगियों के बीच कोई अंतर नहीं पाया है। उनके अध्ययन में यह भी पाया गया कि फॉर्मूलेशन सुरक्षित था और इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं था।
शोध की रिपोर्ट कहती है कि आयुष-64 प्राप्त करने वाले रोगियों और मानक इलाज पाने वालों के बीच बुखार के पैटर्न, श्वसन लक्षण या प्रमुख ख़ून जाँच माप में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं था।
आयुष-64 के बारे में मंत्रालय ने कहा था कि यह हल्के और मध्यम कोरोना संक्रमण में कारगर है। लेकिन एक बात ग़ौर करने वाली है। दुनिया भर में अब तक जितने भी शोध आए हैं उनमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमित लोगों में से 80 फ़ीसदी लोग हल्के और मध्यम संक्रमण के शिकार होते हैं और ऐसे लोगों को विशेष इलाज की ज़रूरत नहीं होती है। ऐसे लोग अपने आप ठीक हो जाते हैं। बाक़ी बच्चे 20 फ़ीसदी को अस्पताल जाने की ज़रूरत पड़ती है और क़रीब 5 फ़ीसदी लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत पड़ती है।
'द टेलीग्राफ़' की रिपोर्ट के अनुसार, एम्स जोधपुर में फार्माकोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर जयकरण चरण और उनके सहयोगियों ने अपने अध्ययन में कहा है कि 'आयुष -64 का कोई महत्वपूर्ण लाभकारी प्रभाव नहीं है।' हालाँकि इस शोध का अभी तक पीयर-रिव्यू नहीं किया गया है, लेकिन बुधवार को medRxiv पर इसे पोस्ट किया गया है। इस शोध में पाए गए निष्कर्ष पहले के एक शोध से अलग हैं।
सेंटर फॉर रयूमेटिक डिजीज पुणे के नेतृत्व में पहले के एक अध्ययन में सुझाव दिया गया था कि आयुष-64 जल्दी ठीक करने, अस्पताल में भर्ती होने में कमी लाने, और हल्के व मध्यम कोविड -19 में समग्र रूप से स्वास्थ्य सुधार में सहायक है।
इस शोध में 140 लोग शामिल हुए थे। हालाँकि एम्स के अध्ययन में 60 रोगी शामिल हैं।
इन दोनों शोध में अंतर होने पर एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि आयुष -64 की प्रभावकारिता को मान्य करने के लिए एक बड़े स्तर पर डबल ब्लाइंड ट्रायल की ज़रूरत है। एक डबल-ब्लाइंड अध्ययन वह है जिसमें न तो रोगी और न ही डॉक्टर यह जानते हैं कि आयुष-64 कौन प्राप्त कर रहा है और कौन मानक इलाज प्राप्त कर रहा है। इसका उद्देश्य किसी भी पूर्वाग्रह को कम करना है।
अपनी राय बतायें