अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित धांधली के आरोपों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भले ही खारिज कर दिया हो, लेकिन रामलला विराजमान और हुनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारियों ने इस मामले में जाँच की मांग की है। इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने जाँच पर जोर दिया। ज़मीन की खरीद में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले में विवाद खड़ा हो गया है।
आम आदमी पार्ट के सांसद संजय सिंह और पूर्व विधायक पवन पांडेय ने रविवार को आरोप लगाया था कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने दो करोड़ रुपये की ज़मीन 18.50 करोड़ रुपये में खरीदी।
संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ में दस्तावेज़ जारी कर आरोप लगाया था कि कुसुम पाठक और हरीश पाठक से सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने यह ज़मीन 7.10 मिनट पर ख़रीदी थी और 5 मिनट बाद इसे रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 18.50 करोड़ में ख़रीद लिया।
उन्होंने कहा कि 5 मिनट में ही ज़मीन को इतना महंगा ख़रीदने का प्रस्ताव कैसे पारित हो गया। इन आरोपों के बाद राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की ओर से संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठ बताया गया था।
मंदिर के लिए ज़मीन खरीद में इस कथित भ्रष्टाचार को लेकर बढ़ते विवाद के बीच ही अब पुजारियों के बयान आए हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने इन पुजारियों के बयान वाले एक वीडियो को ट्वीट किया है।
रामलला विराजमान के मुख्य पुजारी महंत सतेंद्र दास और हनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास जी ने प्रभु श्रीराम के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की,
— Srinivas B V (@srinivasiyc) June 15, 2021
प्रिय भाजपाइयों, क्या ये भी 'राम मंदिर विरोधी' है? pic.twitter.com/GAEYFs7Nf7
इस वीडियो में रामलला विराजमान के महंत सतेंद्र दास कहते हैं कि अब इसमें संशय तो होगा ही। वह कहते हैं जिसके सामने भी यह मामला जाएगा कि 2 करोड़ की ज़मीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदी गई तो इसका औचित्य क्या रहा और यह कैसे हो गया। 'एबीपी न्यूज़' के उस वीडियो क्लिप में वह कहते हैं, 'यह संशय तो बना रहेगा। इसका तो समाधान यही है कि इसकी जाँच हो।... जो संपत्ति ट्रस्ट के पास आई है वह संपत्ति रामलला की है। रामलला के नाम से ही सारे पैसे आए। मालिक स्वयं रामलला हैं। रामलला के पैसे का दुरुपयोग करना किसी क़ीमत पर उचित नहीं है।'
इस वीडियो में हुनमान गढ़ी के महंत राजू दास कहते हैं कि विषय गंभीर है। वह कहते हैं, '...आस्था का विषय है। हम लोगों ने एक-एक रुपया, हिंदू जनमानस ने एक-एक रुपया दिया था कि रामजन्म भूमि बने, लेकिन इसका बंदरबांट होता है, अगर बिचौलिए खाते हैं तो दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मांग करता हूँ, माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृहमंत्री जी, इसकी ईडी और सीबीआई की जाँच हो।'
महंत राजू दास तो यहाँ तक कहते हैं कि मंदिर के नाम पर जहाँ कहीं भी और ट्रस्ट ने जहाँ भी जमीनें ख़रीदी हैं उसकी जाँच हो। वह कहते हैं कि यदि जाँच में साबित होता है तो उनसे पैसे वापस लिए जाएँ और इनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो।
बता दें कि इससे पहले ट्रस्ट के चंपत राय का बयान आया था। ट्रस्ट के बयान के बाद संजय सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा था, 'चंपत राय के मुताबिक़, यह ज़मीन महंगी है और जब सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने कुसुम पाठक और हरीश पाठक से इस ज़मीन को ख़रीदा था, उस वक़्त रजिस्टर्ड अनुबंध बहुत पहले कर लिया था, तब दाम सस्ते रहे होंगे और बाद में यह बढ़ गए।'
संजय सिंह के मुताबिक़, जबकि कुसुम पाठक और हरीश पाठक ने सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी से रजिस्टर्ड बैनामा किया था तो इसमें साफ़ लिखा है कि बेची गई ज़मीन सभी प्रकार के भारों और प्रभारों से मुक्त है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि न तो पूर्व में इस ज़मीन का कोई एग्रीमेंट हुआ है, न कोई पेशगी ली गई है और न कोई पैसा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर हरीश पाठक और सुल्तान अंसारी के बीच में, कुसुम पाठक और रवि मोहन तिवारी के बीच में कोई एग्रीमेंट पहले हुआ होता तो इस बैनामे में इसका जिक्र ज़रूर होता। आप सांसद ने कहा कि एक सच को छुपाने के लिए चंपत राय को हज़ार झूठ बोलने की ज़रूरत नहीं है। संजय सिंह ने पूछा है कि चंपत जी क्या कोई फ़र्ज़ी कागज बना रहे हैं?
अपनी राय बतायें